Breaking

Thursday, February 25, 2021

रोहतक रोड को भिवानी रोड से जोड़ने वाले अंडर पास के कार्य को शुरू करवाने के लिए रेलवे महानिदेशक को ज्ञापन सौपा

रोहतक रोड को भिवानी रोड से जोड़ने वाले अंडर पास के कार्य को शुरू करवाने के लिए रेलवे महानिदेशक को ज्ञापन सौपा

जींद : जयति जयति हिन्दू महान संगठन के सदस्यों ने भिवानी रोड से बस स्टैंड की तरफ जाने वाली सड़क पर अंडर पास के निर्माण कार्य को दोबारा शुरू करवाने हेतु जींद पहुंचे रेलवे के उत्तरीय महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा इस मौके पर संगठन के प्रदेश संयोजक अतुल चौहान ने बताया कि इस मिनी बाई-पास के बनने से भिवानी रोड के लोगों को सीधा सीधा लाभ पहुंचेगा यहां के लोगों को सरकारी हॉस्पिटल पहुंचे में समय कम लगेगा जिससे आपातकालीन स्थिति में किसी की जान बचाई जा सकती है । भिवानी रोड बाई पास से बस स्टैंड की दूरी आधी रह जाएगी इस अंडर पास के बनने से भिवानी रोड फाटक व देवी लाल चौक वाली फाटक पर लगने वाला जाम बिल्कुल ही कम हो जाएगा। यह प्रोजेक्ट अगर दोबारा शुरू होता है इससे आस पास की 9 कालोनियों व इसमें रहने वाले लगभग 25 हजार लोग सीधे शहर से जुड़ जाएंगे । इस अंडर पास के बनने से भिवानी रोड रोहतक रोड, गोहाना रोड व सफीदों रोड सीधा जुड़ जाएगा जिससे यहां जाने वाले लोगों के समय की बचत होगी । यह मिनी बाई पास शहर की जीवन रेखा के रूप में काम करेगी इस अंडर पास के बनने से जीवन सरल हो जाएगा, समय की बचत होगी और भिवानी रोड पर लगने वाले लम्बे जाम से मुक्ति मिलेगी,शहर में लगने वाला जाम भी काफी हद तक कम हो जाएगा।
इस मौके पर अतुल चौहान ने बताया उनके संगठन के सदस्य द्वारा घर घर जाकर हजारों हस्ताक्षर की प्रति भी उत्तरी रेलवे महाप्रबंधक को सौपी गई है । इस मौके पर रेलवे महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा इस मौके पर रवि चौपड़ा, आनंद ईसा,मनोज भट्ट,अशोक सोदा,तरुण मग्गू,विजेंदर नागर,अंगद, गोगी,रवि,सोमबीर,दिनेश बड़ाला,अमित हिन्दू आदि सदस्य मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment