Breaking

Saturday, February 20, 2021

डीआईजी अशोक कुमार की बहाली को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

डीआईजी अशोक कुमार की बहाली को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

-सर्व समाज ने अम्बाला में दर्ज एफआईआर को राजनीति से प्रेरित बताया

जींद : अम्बाला के पुलिस अधीक्षक पद से निलंबित डीआईजी अशोक कुमार के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द कर उन्हें बहाल करने की मांग करते हुए सर्व समाज के बैनर तले शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम स्थानीय भाजपा विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्यतया बबलू गोयल, स्वामी चंद्रानंद महाराज, सेवानिवृत्त निरीक्षक रोहताश सिंह व राजपाल, ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान विजय दलाल, अधिवक्ता सुमित व विकास, विजय पराशा व सचिन कंडेला, डॉ रघुबीर सिंह, कुलदीप मल्होत्रा व रामफल श्रीराग खेड़ा आदि थे।
ज्ञापन में कहा गया कि डीआईजी अशोक कुमार के खिलाफ अम्बाला कैंट में दर्ज एफआईआर राजनीति से प्रेरित है। ये सरासर गलत है, जिसके आधार पर आला पुलिस अधिकारी अशोक कुमार को निलंबित किया गया है। इससे सर्व समाज में रोष है। दर्ज एफआईआर को गलत बताते हुए ज्ञापन में मांग की गई कि दर्ज एफआईआर को रद्द कर तुरंत डीआईजी अशोक कुमार को तुरंत बहाल किया जाए।

No comments:

Post a Comment