Breaking

Friday, February 19, 2021

सिस्टम की लाश!:चूहों ने फ्रीजर में रखे किसान के पार्थिव शरीर का पैर-आंख कुतरी, हडि्डयां दिखने लगीं

सिस्टम की लाश!:चूहों ने फ्रीजर में रखे किसान के पार्थिव शरीर का पैर-आंख कुतरी, हडि्डयां दिखने लगीं


सोनीपत : टिकरी बॉर्डर के आंदोलनकारी किसान की मौत के अगले दिन सोनीपत में गुरुवार को शव की बेकद्री और सिविल अस्पताल की मरी हुई व्यवस्था की शर्मनाक तस्वीर सामने आई। मोर्चरी के फ्रीजर में सुरक्षित रखे अन्नदाता के शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजन दंग रह गए।
उन्होंने देखा कि चूहों ने शव को चेहरे से लेकर पैर तक बुरी तरह कुतर दिया था। शरीर खून से भीगा हुआ था और पैरों की दिख रहीं हड्डियां घोर लापरवाही बयां कर रही थीं। दरअसल, गांव बैंयापुर के रहने वाले 70 वर्ष के किसान राजेंद्र सरोहा की बुधवार को मौत हो गई थी। उनके बेटे प्रदीप ने बताया कि मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए फ्रीजर में रखवाया गया था।

अन्नदाता के शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजन दंग रह गए।

गुरुवार की सुबह वह पहुंचे तो देखा कि फ्रीजर में शव से खून निकला हुआ था। आंख व पैर के पास गहरे जख्म थे। बताया गया है कि शव गृह का हाल ही में एक्सटेंशन हुआ है। फ्रीजर 4 से 8 किए गए हैं। लेकिन इसमें चूहे कहां से आए, यह किसी को पता नहीं है। सवाल यह भी है कि शव चूहों ने कुतर दिया और निगरानी करने वाले को पता भी नहीं चला।
परिजनों का हंगामा, कमेटी बनी

गुस्साए परिजनों ने हंगामा किया तब सिविल सर्जन डॉक्टर जसवंत पूनिया व पीएमओ डॉक्टर जयभगवान पहुंचे।

मामले की जांच के लिए तीन डॉक्टरों की कमेटी बनाई गई है, ताकि जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई हो सके।

No comments:

Post a Comment