Breaking

Thursday, February 25, 2021

लड़ेंगे कोरोना से -जीतेंगे कोरोना से : डॉ. भोला

लड़ेंगे  कोरोना से -जीतेंगे कोरोना से : डॉ. भोला

डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल ,अर्बन  एस्टेट, जींद के प्रांगण में आयोजित किए जा रहे  सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर के पांचवें दिन एनएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए डीएवी संस्थाओं के क्षेत्रीय निदेशक एवं विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर धर्मदेव विद्यार्थी जी ने कहा कि कोरोना पूरे समाज के लिए एक अभिशाप है जिसे हमारे जैसे स्वयंसेवकों  के परस्पर सहयोग से ही हराया जा सकता है एवं समाज में इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों के प्रचार प्रसार में  महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं l  हमारे विद्यालय की तरफ से भी इस कोरोना काल की भयंकर विश्व त्रासदी में लाखों स्वनिर्मित मास्क न केवल जींद क्षेत्र में बांटे गए अपितु देश की सीमाओं पर तैनात सेना के जवानों के लिए भी भेजे गए, जिसके लिए सेना द्वारा विशेष  प्रशस्ति पत्र के द्वारा विद्यालय परिवार का धन्यवाद किया गया जोकि हम सभी के लिए बड़े ही गर्व का विषय है एवं हमें भविष्य में भी इस प्रकार की  विपरीत परिस्थितियों में समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए ताकि एनएसएस के वास्तविक उद्देश्य को पूरा किया जा सके l   
इस अवसर पर स्वयंसेवकों को" कोरोना एक अभिशाप " विषय पर संबोधित करते हुए सामान्य अस्पताल से उप सिविल सर्जन, डॉक्टर राजेश भोला ने बताया कि कोरोनावायरस का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है जिस के संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है जिसके लिए घबराने की जरूरत नहीं है अपितु महत्वपूर्ण सावधानियां  अपनाते हुए इसे हराया जा सकता है l अब काफी हद तक इस बीमारी पर काबू पाया जा चुका है जिसके लिए आम नागरिकों द्वारा प्रशासन को दिया गया सहयोग काबिले तारीफ है l अतः आप सभी स्वयंसेवकों का भी यह कर्तव्य बनता है की आप खुद भी सावधानी बरतें एवं अपने आसपास के क्षेत्र में भी बरती जाने वाली सावधानियों का प्रचार प्रसार करें ताकि कोरोना को हम मिलकर जड़ मूल से नष्ट कर सकेंl  सायं कालीन  सत्र में जिला रेडक्रॉस सोसायटी  से श्री वीरेंद्र बिरौली द्वारा स्वयंसेवकों को प्राथमिक उपचार एवं होम नर्सिंग से संबंधित क्रियात्मक प्रशिक्षण दिया गया lइस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री अनिल कुंडू ,श्रीमती सरिता शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे l

No comments:

Post a Comment