Breaking

Thursday, February 25, 2021

27 फरवरी तक पोर्टल पर अपलोड कर सकते है कृषि मशीनों के खरीद बिल: सहायक कृषि अभियंता

27 फरवरी तक पोर्टल पर अपलोड कर सकते है कृषि मशीनों के खरीद बिल: सहायक कृषि अभियंता

जींद 25 फरवरी : सहायक कृषि अभियंता विजय कुन्डू ने बताया कि समैम स्कीम के अन्तर्गत विगत 31 जनवरी तक ऑनलाईन आवेदन मांगे गये थे, ऑनलाईन आवेदन करने वाले सभी किसानों के आवेदन कृषि विभाग द्वारा स्वीकार कर लिए गए है , ऐसे सभी किसान जिन्होंने मेरी फसल- मेरा ब्यौरा पर रजिस्ट्रेशन करवाया है व जिनके पास स्वयं का ट्रैक्टर है वे सभी किसान हलका पटवारी द्वारा सत्यापित भूमि से सम्बन्धित दस्तावेज सहित, हरियाणा सरकार द्वारा अधिकृत विक्रेता से कृषि यंत्र खरीदकर 27 फरवरी तक बिल, ई- वे बिल, स्वयं घोषणा पत्र व कृषि यंत्र के साथ फोटो www.agriharyanacrm.com पोर्टल पर अपलोड करवा सकते है।
उन्होंने बताया कि जिन किसानों के दस्तावेजों में त्रुटि या कोई कमी पाई गई तो उन किसानों को अनुदान का लाभ नहीं दिया जाएगा। किसानों को अपने सम्बन्धित मूल दस्तावेज व फोटो प्रति कृषि यंत्र भौतिक सत्यापन के समय प्रस्तुत करने होंगे। कृषि विभाग द्वारा सभी जिलों में 28 फरवरी तथा एक मार्च को इन कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन खण्ड स्तर पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कृषि अभियंता कार्यालय जींद में सम्पर्क कर सकते है। भौतिक सत्यापन के दौरान किसान अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता बूक, ट्रैक्टर की वैध आरसी, ऑनलाईन फार्म की कॉपी, शपथ पत्र, मेरी फसल- मेरा ब्यौरा पंजीकरण की कॉपी, जमीन से सम्बन्धित पटवारी की रिपोर्ट अवश्य लेकर आना अनिवार्य है।

No comments:

Post a Comment