Breaking

Sunday, February 21, 2021

अपने विभाग की मुलाजिम के लिए पुलिस ने बिना चालान काटे जाने दिया।

शहर में दो कानून:जिंदल चौक पर युवक का चालान काटा, स्कूटी पर सवार युवतियों को छोड़ा, बोले-ये तो स्टाफ से हैं

हिसार : कहते हैं कि कानून सभी के लिए एकसमान है लेकिन शहर में दो कानून देखने को मिले। एक आमजन के लिए ताे दूसरा कानून की पालना करने वाले पुलिस कर्मी के लिए। जिंदल चौक पर पुलिस मास्क व यातायात निमयों की उल्लंघना का चालान काट रही थी।
इस दौरान स्कूटी पर सवार होकर एक युवक व दो युवतियां आईं। पहला रूल तो बिना हेलमेट पहने तोड़ा, दूसरा ट्रिपल राइडिंग थे और तीसरा मास्क नहीं पहना हुआ था। पुलिस कर्मियों ने स्कूटी सवारों को रुकवा लिया।
तब पीछे बैठी युवती ने अपनी जेब से आइकार्ड दिखाकर कहा कि मैं भी पुलिस कर्मी हूं। अपने विभाग की मुलाजिम के लिए पुलिस ने बिना चालान काटे जाने दिया। वहीं, नागरिकों के धड़ाधड़ चालान कटते गए। बिना मास्क करीब 156 लोगों के चालान काटे गए।

No comments:

Post a Comment