लेनदेन में दंपत्ति ने पिलाया जहरीला पदार्थ, केस दर्ज
जींद : पैसे देने के बहाने घर बुलाकर करनाल निवासी एक युवक को जहरीला पदार्थ पिलाने के आरोप में सिविल लाइन थाना पुलिस ने बोहतवाला गांव निवासी हॉल आबाद अर्बन एस्टेेट सेक्टर 11 में रहने वाले गुरदीप व उसकी पत्नी सुनीता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में करनाल निवासी मुनीष ने बताया कि उसका और गुरदीप का पिछले काफी समय से लेन देन चल रहा था। 25 फरवरी को वह गुरदीप के घर पैसे लेने के लिए गया तो वहां पर उनके बीच लेने देन पर विवाद हो गया। इसमें गुरदीप ने उसको पकड़ लिया और उसकी पत्नी सुनीता कोई जहरीला पदार्थ घर के अंदर से लेकर आई और उसके मुंह में डाल दिया। इसके बाद वह बेसूध हो गया। जांच अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि अर्बन इस्टेट के सेक्टर 11 निवासी गुरदीप व उसकी पत्नी सुनीता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 
 
   
   
 
 
 
 
 
 
 
 हमारा उदेश्य है कि “हरियाणा की हर छोटी और बढ़ी खबर सच्चाई के साथ दिखाना.  हर वो खबर जो हमारे जीवन पर असर डालती है जैसी है, वैसी दिखाना | जी हाँ,यहां आपको वो ख़बरें भी दिखेंगी, जिसे मीडिया दिखाने से डरता है।
हमारा उदेश्य है कि “हरियाणा की हर छोटी और बढ़ी खबर सच्चाई के साथ दिखाना.  हर वो खबर जो हमारे जीवन पर असर डालती है जैसी है, वैसी दिखाना | जी हाँ,यहां आपको वो ख़बरें भी दिखेंगी, जिसे मीडिया दिखाने से डरता है। 
 
No comments:
Post a Comment