लाटरी की पर्ची निकलवाने के नाम पर सोने की अंगूठी और दो हजार ठगे
-सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी हुआ ठगी का शिकार |
जींद : सैनी मोहल्ला निवासी रिटायर्ड पुलिसकर्मी ओमप्रकाश से लाटरी की पर्ची निकलवाने के नाम पर 2 अज्ञात युवक 2 हजार रुपये और सोने की अंगूठी ठग कर फरार हो गए। शहर थाना पुलिस ने अज्ञात 2 युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
सैनी मोहल्ला निवासी ओमप्रकाश ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 27 फरवरी को वह अपनी रिश्तेदारी में कैथल जिले के रोहेड़ा गांव में जा रहा था। जब वह किसी वाहन के इंतजार में पुरानी सब्जी मंडी अमरहेड़ी रोड पर खड़ा था तो इसी दौरान वहां पर एक स्कूटी सवार युवक आया और पटियाला चौक का रास्ता पूछने लगा। इसी समय वहां पर एक लडक़ा और आया उसने स्कूटी सवार से लाटरी की पर्ची निकालने के बारे में कहा तो उसने 10 रुपये दिए और उसको बदले में 100 रूपये दे दिए। इसके बाद उसने मेरे को कहा कि आप भी लाटरी निकलवा लो। इस पर उन्होंने भी 10 रुपये दिए तो उसने पर्ची निकालकर कहा कि ताऊ आपके 1400 रुपये निकले हैं, लेकिन उसने खुले पैसे नहीं होने की बात कही और अपने साथ स्कूटी पर बैठा लिया और नहर पुल के पास चले गए और वहां पर स्कूटी वाले लडकों ने पैसे देने के लिए कहा तो उसने दूसरे लडक़े से लॉटरी लेने के लिए कहा। इस पर अंंगूठी उतार कर उसको देने के लिए कहा तो साथी लडक़े ने अपनी अंगूठी दी और बाद में उसने उसकी भी अंगूठी उसको दिलवा दी। इसी दौरान दोनों लडक़े स्कूटी पर सवार होकर भाग गए। शहर थाना प्रभारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में अज्ञात 2 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment