बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा स्थापित नहीं कि तो 15 मार्च से शुरू होगा अनिश्चितकालीन धरना
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) : रानी तालाब पर बाबा भीमराव अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा स्थापित कराने की मांग करते हुए सोमवार को राष्ट्रीय मानव विकास दल ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इसकी अगुआई प्रधान चांद प्रकाश सैनी व उपप्रधान कमल चौहान ने सयुंक्त तौर पर की।
राष्ट्रीय मानव विकास दल की ओर से डीसी के नाम उनके पीए प्रवीन परुथी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि रानी तालाब जींद पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा को स्थापित करने का कार्य पिछले काफी समय से अधूरा पड़ा है। इस संबंध में अनेक बार दलित संगठन डीसी महोदय को मिल चुके हैं, लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि अगर बाबा साहब की प्रतिमा को स्थापित करने का कार्य जल्द शुरू नहीं किया गया तो अन्य दलित संगठनों के साथ मिलकर 15 मार्च से निर्माणाधीन मूर्ति के पास अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वाले प्रमुख लोगों में धर्मपाल सिंहमार, राजकुमार सरोहा एडवोकेट, वजीर मेहरा, सतपाल अठवाल व सुखीराम धनौरी आदि थे।
No comments:
Post a Comment