Breaking

Sunday, March 21, 2021

कोरोना महामारी को गंभीरता से लें लोग : डा. भोला

कोरोना महामारी को गंभीरता से लें लोग : डा. भोला

जींद : राजकीय पीजी कालेज जींद में उच्चतर शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित रोड सेफ्टी पर जागरूकता वर्कशाप का शनिवार को समापन हुआ। जागरूकता वर्कशाप का आयोजन ट्रैफिक इंटरप्रटेशन सैंटर द्वारा किया गया। इसमें मुख्यातिथि के तौर पर सिविल अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉण् राजेश भोला ने शिरकत कीए जबकि कार्यक्रम में खास तौर पर रैडक्रास सचिव राजकपूर सूरा और यातायात पुलिस में एसएस नरेश ढांडा रहे। डिप्टी एमएस डॉण् राजेश भोला ने उपस्थित प्रतिभागियों को फस्र्ट एड की ट्रेनिंग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किस प्रकार से घायल व्यक्ति को उपचार दिया जा सकता है और किस प्रकार से अस्पताल तक पहुंचाया जाता है। सरकार की तरफ से टोल फ्री नंबर 108 डायल करके एम्बुलैंस की सहायता ली जा सकती है। उन्होंने कोविड.19 से बचाव के बारे में प्रतिभागियों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना महामारी को गंभीरता से लेना चाहिए। पिछले कई महीने से कोरोना कंट्रोल में थाए लेकिन अब लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना के लिए जारी गाइडलाइन की पालना करनी चाहिए। मास्क का प्रयोग नियमित तौर पर करना चाहिए। हाथों को लगातार सैनेटाइज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से इंडियन वैक्सीन लांच की गई है। यह तीसरे चरण में पहुंच गई है। यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। हर व्यक्ति को यह वैक्सीन लगवानी चाहिए। अपनी बारी आने पर लोग वैक्सीन अवश्य लगवाएं। इसका किसी तरह का कोई साइडइफ्ैक्ट नहीं है। सचिव राजकपूर सूरा ने फस्र्ट एड ट्रेनिंग और रक्तदान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति हर 3 महीने में रक्तदान कर सकता है। किससे किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि नए रक्त का संचार होता है। उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि वह 43 से ज्यादा बार रक्तदान कर चुके हैं। यातायात थाना के एसआई नरेश ढांडा ने प्रतिभागियों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी और कहा कि शराब पीकर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए। सिग्नल का विशेष ध्यान चालक को रखना चाहिए। वाहन के सारे कागजात पूरे रखने चाहिएं। चलती गाड़ी में मोबाइल पर बात नहीं करनी चाहिए। इस कार्यक्रम को 15 हरियाणा बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कलनल जयंतो घोष के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने भी भाग लिया। इस मौके पर एनसीसी अधिकारी प्रोण् पंकज बतराए प्रोण् रामनिवास ने भी अतिथियों का आभार जताया और स्मृति चिह्नड्ढ देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी पूनम, पंकज बत्तरा, 
रैड रिबन क्लब से तनाशा हुड्ड्ढडाए प्रोण् सुभाष दुग्गलए प्रोण् शिव कुमारए प्रोण् पूनम देवी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment