Breaking

Tuesday, March 2, 2021

सोनीपत में सड़क हादसा:गोहाना में बस से उतरते ही दो युवकों को ट्रक ने रौंदा; मौके पर मौत, एक घर जा रहा था तो दूसरा घर से आया था

सोनीपत में सड़क हादसा:गोहाना में बस से उतरते ही दो युवकों को ट्रक ने रौंदा; मौके पर मौत, एक घर जा रहा था तो दूसरा घर से आया था


मृतक मंजीत का फाइल फोटो। वह रेलवे में कर्मचारी था और छुट्‌टी लेकर अपने घर जा रहा था।
सोनीपत : हरियाणा में सोनीपत जिले के गोहाना में मंगलवार सुबह सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा गांव चिड़ाना बस स्टॉप पर हुआ। रोडवेज बस से उतरे दो युवकों को पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। टक्कर लगने से घायल दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दोनों युवकों को रौंदने के बाद अनियंत्रित होकर ट्रक भी पलट गया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। राहगीरों से सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज करके ट्रक को कब्जे में ले लिया है। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।

मृतक संजीत का फाइल फोटो। वह तीन महीने की छुट्‌टी मनाकर घर से लौटा था।

SHO सदर थाना कर्मजीत सिंह के मुताबिक, मृतकों की पहचान 25 साल के संजीत और 32 साल के मंजीत के रूप में हुई है। संजीत बिहार के मुज्जफरपुर का रहने वाला था। वह गांव चिड़ाना में एक फैक्ट्री में काम करता था और तीन महीने बाद घर से लौटा था। मंगलवार सुबह वह ड्यूटी पर आ रहा था कि पहुंचने से पहले उसके साथ हादसा हो गया। मंजीत सोनीपत के गांव श्यामड़ी का निवासी है। वह रेलवे विभाग में ग्रुप डी का कर्मचारी था और पंजाब के ब्यास में तैनात था। वह छुट्‌टी लेकर घर लौट रहा था। लेकिन घर पहुंचने से पहले ही उसकी जान चली गई।

No comments:

Post a Comment