Breaking

Sunday, March 21, 2021

स्कूटी सवार को नशीला पदार्थ सुंघाकर निकाली सोने की अंगूठी और 7500 रुपये

स्कूटी सवार को नशीला पदार्थ सुंघाकर निकाली सोने की अंगूठी और 7500 रुपये

जींद, 20 मार्च। ( संजय तिरंगाधारी ) स्कूटी पर सवार होकर सिंधवी खेड़ा गांव जा रहे बुटाना गांव निवासी रामफल को कार चालक और उसमें सवार एक बाबा ने रुकवाकर उसको छातर गांव का रास्ता पूछने के बहाने नशीला पदार्थ सुंघाकर 7500 रुपये की नकदी व सोने की अंगूठी छीनकर फरार हो गए। सदर थाना पुलिस ने रामफल की शिकायत पर अज्ञात 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बुटाना निवासी  रामफल ने बताया कि वह 13 मार्च को सुबह लगभग 10 बजे अपनी स्कूटी पर सवार होकर सिंधवी खेड़ा जा रहा था। जब वह गोहाना रोड पर चल रहा था तो एक कार आई इसमें एक बाबा और एक गाड़ी चालक बैठा था। उन दोनों ने उसको रुकने का इशारा किया और छातर जाने का रास्ता पूछा। इस दौरान उन्होंने नशीला पदार्थ सुंघा दिया और उसकी सोने की अंगूठी व 7500 रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। जांच अधिकारी विनोद ने बताया कि अज्ञात 2 लोगों के खिलाफ नकदी व 7500  रुपये छीनकर फरार होने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment