Breaking

Sunday, March 21, 2021

दंपति से बाबा ने रुपये दोगुने करने के बहाने ठगे 49 हजार रुपए और सोने की अंगूठी

दंपति से बाबा ने रुपये दोगुने करने के बहाने ठगे 49 हजार रुपए और सोने की अंगूठी

जींद, 20 मार्च ( संजय तिरँगाधारी ) बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी में निडानी से खरीद गई भैंस के 49 हजार रुपये देने जा रहे पालवां निवासी दंपति को कार सवार बाबा ने पांडू पिंडारा का रास्ता पूछने के बहाने रुकवा लिया और उनको आशीर्वाद देकर लाभ करने की बात कही। इस पर उन्होंने उनके पास जो पैसे हैं वह मांगे तो दंपति ने 49 हजार रुपये और सोने की अंगूठी दे दी। फिर बाबा पैसे लेकर मंत्र पढऩे लगा और पालवां निवासी सतबीर को नजदीक पीपल के पते लेने भेज दिया। इसी दौरान बाबा पैसे लेकर फरार हो गया। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात बाबा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में पालवां निवासी सतबीर ने बताया कि वह 19 मार्च को अपनी पत्नी सरोज के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी ससुराल निडानी से खरीदी गई भैंस के पैसे देने के लिए जा रहा था। जब वह नरवाना रोड जींद बाइपास पुल से लगभग एक किलोमीटर कैथल रोड की तरफ  पहुंचा तो एक बाबा उनके पीछे सफे द रंग की कार लेकर आ रहा था। उन्होंने उसको रुकवाकर पिंडारा का रास्ता पूछा तो उन्होंने बता दिया। फि र बाबा ने कहा कि बाबा से आशीर्वाद ले लो और बाबा ने सतबीर व उसकी पत्नी सरोज के सिर पर हाथ फेरकर उसको 50 रुपये तो उसकी पत्नी को 100 रुपये का नोट दिया। फिर बाबा ने कहा कि वह उनका भला कर देगा। तुम्हारे पास जो भी पैसा है वह उसको दे दो, वह दोगुना करके वापस देगा। उन्होंने हजार रुपये और सोने की अंगूठी बाबा को दी। बाबा ने पैसे और अंगुठी लेकर कुछ समय मंत्र का उच्चारण किया तथा पैसे व अंगूठी वापस दे दी। उसके कुछ समय बाद फिर से पैसे व अंगूठी वापस लेकर नजदीक खड़े पीपल के पेड़ से दो पत्ते लाने को कहा। जब वह पत्ते लाने के लिए गया तो बाबा नकदी व अंगूठी लेकर फरार हो गया। सदर थाना प्रभारी दिनेश ने बताया कि अज्ञात बाबा के खिलाफ धोखाधड़ी कर रुपये व सोने की अंगूठी ठगने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment