Breaking

Thursday, March 4, 2021

कठिन परिश्रम व योग से सफलता निश्चित

*कठिन परिश्रम व योग से सफलता निश्चित*

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जींद मे कॉविड के नियमों का पालन करते हुए एक काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनिरिंग एंड टेक्नोलॉजी के काउंसलिंग व योग एक्सपर्ट आचार्य पवन ने बच्चों से बातचीत के सत्र में कहा कि कामयाबी और कामयाब इंसान बनने के लिए हमे अपने समय का सही उपयोग अपनी शिक्षा के लिए करना चाहिए।
 हमें किस दिशा में प्रयास करना है और हमारी ऊर्जा कहा लगानी चाहिए। इसका खास ख्याल हमें अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान निश्चित कर लेना चाहिए। जीवन में जो भी कुछ करना है उसका लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए व साथ मे आये प्रोफेसर संदीप ने बताया कि उन्हें अपने समय और अपने गुरुओं का सम्मान करना चाहिए । जिससे निश्चित रूप से सफलता आपको मिलेगी इस अवसर पर  प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी ने भी बच्चों को संबोधित किया और जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी । विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरत अत्रि, बलवान,विकास मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment