*सुप्रीम स्कूल की छात्रा इशिका ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक*
*विद्यालय प्रशासन ने छात्रा को दी 12500 की विशेष छात्रवृत्ति*
जींद : ( संजय तिरंगाधारी ) सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब इंटरनेशनल सिल्वर जोन फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा आयोजित इंटरनेशनल साइंस ओलम्पियाड 2020-21 के परिणाम में विद्यालय के 21 बच्चों का चयन हुआ और कक्षा सात की छात्रा इशिका ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मैडल प्राप्त किया। विद्यालय के प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि इस उपलब्धि के पीछे अध्यापकों की मेहनत, छात्रों की लगन और अभिभावकों का सहयोग है इन सभी के साथ हम इस सफलता तक पहुंचे हैं।
विद्यालय प्रशासन ने छात्रा को नगद पुरस्कार राशि, प्रशंसा पत्र, ट्रैक सूट व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया व विद्यालय के अध्यक्ष सरत अत्री ने छात्रा इशिका को 12500 रुपये की छात्रवृति व उपलब्धि प्राप्त करने वाले सभी बच्चों के अभिभावकों को विशेष रूप से बधाई दी और कहा कि हमारे होनहार विद्यार्थी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह की उपलब्धियां हासिल करके विद्यालय ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसे होनहार बच्चों के लिए विद्यालय अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हमेशा वचनबद्ध रहता है इस अवसर पर मुकेश पहल, नितिन, राजकुमार,बृजेन्द्र,राजेन्द्र पांचाल व अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहे।
 
 
   
   
 
 
 
 
 
 
 
 हमारा उदेश्य है कि “हरियाणा की हर छोटी और बढ़ी खबर सच्चाई के साथ दिखाना.  हर वो खबर जो हमारे जीवन पर असर डालती है जैसी है, वैसी दिखाना | जी हाँ,यहां आपको वो ख़बरें भी दिखेंगी, जिसे मीडिया दिखाने से डरता है।
हमारा उदेश्य है कि “हरियाणा की हर छोटी और बढ़ी खबर सच्चाई के साथ दिखाना.  हर वो खबर जो हमारे जीवन पर असर डालती है जैसी है, वैसी दिखाना | जी हाँ,यहां आपको वो ख़बरें भी दिखेंगी, जिसे मीडिया दिखाने से डरता है। 
 
No comments:
Post a Comment