Breaking

Friday, April 9, 2021

लम्बे समय से अनुपस्थित आंगनवाडी वर्कर तुरंत दर्ज करवाएं उपस्थिति रिपोर्ट, अन्यथा होगी कार्रवाई : रामरती देवी

लम्बे समय से अनुपस्थित आंगनवाडी वर्कर तुरंत दर्ज करवाएं उपस्थिति रिपोर्ट, अन्यथा होगी कार्रवाई : रामरती देवी

जींद, 9 अप्रैल (सजंय तिरँगाधारी ) जिला महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी रामरती देवी ने बताया कि नरवाना खंड की आंगनवाडी वर्कर अंकिता तथा सुमित्रा काफी लम्बे समय से आंगनवाड़ी केन्द्रों से अनुपस्थित हैं । उन्होंने दोनों आंगनवाड़ी वर्करों को निर्देश दिये है कि वे आगामी 19 अप्रैल तक महिला एवं बाल विकास विभाग के जींद कार्यालय में उपस्थिति रिर्पोट दर्ज करवााएं ,अन्यथा इन दोनों आंगनवाड़ी वर्करों की सेवाएं समाप्त करने के लिए कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आंगनवाड़ी कोड नम्बर 244 की आंगनवाड़ी वर्कर अंकिता 14 दिसम्बर 2015 से लगातार अनुपस्थित चल रही है और इसी प्रकार से सुमित्रा नरवाना के गांधी नगर वाली ढाणी वार्ड नम्बर एक की आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्यरत है और यह एक मार्च 2016 से अनुपस्थि चल रही है। विभाग की ओर से कई बार आंगनवाड़ी केन्द्र से सम्पर्क कर इस बात की जानकारी दी जा चुकी है,लेकिन उसके बावजुद भी दोनों आंगनवाड़ी वर्करों ने किसी भी पत्र का कोई जवाब नही दिया है। विभाग द्वारा दोनों आंगनवाड़ी वर्करों को अन्तिम मौका देते हुए 19 अपै्रल 2021 तक जींद डीपीओ के कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए कहा है। निश्चित तिथि तक भी आंगनवाडी वर्कर उपस्थिति दर्ज नही करवाती है तो इसके उपरांत दोनों आंगनवाडी वर्करों की सेवाएं समाप्ति के लिए कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए दोनों आंगनवाडी वर्कर स्वयं जिम्मेवार होंगी।

No comments:

Post a Comment