भाजपा विधायक डॉ कृष्ण मिड्ढा ने अधिकारियों पर लगाए रिश्वत लेने के आरोप, डीसी से की शिकायत
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) दो दिन पहले जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा हैबतपुर गांव में अवैध निर्माण गिराए जाने के मामले में जींद के भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने अधिकारियों पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत उन्होंने डीसी डॉ. आदित्य दहिया को दी है। विधायक ने कहा कि मामले की जांच राज्य चौकसी ब्यूरो से करवाई जाएगी। गौरतलब है कि हैबतपुर गांव में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के बाहर अवैध रूप से निर्माण करने के आरोप लगाकर जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा कार्रवाई की गई थी। उस समय भी विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा के भाई राजन चिल्लाना ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई रुकवा दी थी। उस समय डीटीपी व ड्यूटी मजिस्ट्रेट पुलिस बल के साथ वापस लौट गए थे। ग्रामीणों ने कहा कि राजन चिलाना तो हमारे लिए भगवान बन कर आए थे जिन्होंने हमारे मकान टूटने से बचा लिए।ऐसे में अब शुक्रवार को भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने डीसी से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि कुछ ग्रामीणों ने एक अधिकारी का नाम लेते हुए रिश्वत लेने के आरोप लगाए हैं। विधायक ने कहा कि एक ग्रामीण ने बताया कि निर्माण बचाने के बदले 50 हजार रुपये की मांग की गई और यह भी बताया गया कि उनके कमरे की किस दराज में पैसे रखे जाएं।विधायक डॉ कृष्ण मिड्ढा ने कहा मनोहर सरकार ईमानदार सरकार है अगर ऐसे में कोई अधिकारी आम जन मानस को परेशान करने का काम करेगा तो उसे बख्शा नही जाएगा। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का काम करेंगे।
No comments:
Post a Comment