बूथ स्तर पर 6 अप्रैल को मनेगा भाजपा का स्थापना दिवस
-14 अप्रैल को बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती पर होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
जींद :(संजय तिरँगाधारी ) भारतीय जनता पार्टी की जींद जिला कार्यसमिति की बैठक रविवार को कैथल रोड स्थित जिला पर आयोजित हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजकुमार (राजू मोर) ने बताया कि 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस त्यौहार के रूप में प्रत्येक बूथ स्तर पर मनाया जाएगा। प्रत्येक कार्यकर्ता अपने घर की छत पर पार्टी का झंडा फहराएंगे। 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती को जिला स्तर पर समारोह आयोजित किया जाएगा। 14 अप्रैल को जिला कार्यालय में एक विशाल जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया जायेगा जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। बैठक में जिले के सभी मण्डल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, मोर्चा के जिला अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के जिला संयोजक व सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए ।
इस अवसर पर जिला महामंत्री डॉ राज सैनी व जगदीश उझाना, वरिष्ठ नेता सोमदत्त शर्मा, सज्जन गर्ग, ओम प्रकाश नैन, सुमन बेदी, कर्मबीर सैनी, जिला उपाध्यक्ष डीसी विकास, सियाराम गोयल, सुखदीप, जिला कार्यालय सचिव नरेन्द्र शर्मा, जिला सचिव धर्मेन्द्र शर्मा, उषा बिडलान, सह मीडिया प्रभारी मनीष बबलू गोयल, भीम सैनी, हरीश शर्मा, मुकेश रामराय, सतीश सांगवान, मुकेश लूदाना सहित अन्य सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment