Breaking

Thursday, April 29, 2021

मुख्यमंत्री मनोहर लाल अचानक पहुंचे जींद, काेराना संक्रमण के हालातों पर मंथन किया

मुख्यमंत्री मनोहर लाल अचानक पहुंचे जींद, काेराना संक्रमण के हालातों पर मंथन किया


जींद : ( संजय तिरँगाधारी )  सीएम मनोहरलाल वीरवार दोपहर को कंटेनमेंट जोन घोषित सामान्य अस्पताल में पहुंचे। इससे पूर्व उन्होंने रेस्ट हाऊस में जिला के अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण के हालातों के बारे में जानकारी ली और उनके साथ विस्तृत बातचीत की। कोरोना संक्रमण के चलते गोहाना रोड को कंटेनमेंट जोन घोषित किया हुआ है। रेस्ट हाउस, सामान्य अस्पताल कंटेनमेंट जोन में आते है। सामान्य अस्पताल में सीएम महज आठ मिनट ही रहे। वे सीधे नई इमारत में बने ब्लड बैंक में चंद मिनट चिकित्सकों के साथ बातचीत कर बाहर निकल आए। इस दौरान सीएम मनोहरलाल ने बाहर खड़े मरीजों के तिमारदारों से बातचीत की। तिमारदारों ने सीएम के सामने अपना दुखड़ा भी सुनाया। तिमारदारों द्वारा बताई गई समस्याओं के समाधान के दिशा निर्देश देकर गंतव्य की तरफ रवाना हो गए। हालांकि तिमारदारों ने सामान्य अस्पताल के चिकित्सकों की कार्यशैली की खूब सहराना की। वहीं सीएम के सामने लोगों द्वारा रखी गई बातों से चिकित्सकों के पसीने भी छूटते रहे। इस मौके पर विधायक डा. कृष्ण मिढा, डीसी डा. आदित्य दहिया, डीआइजी कम एसपी ओमप्रकाश नरवाल, सीएमओ डा. मनजीत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू मोर समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment