Breaking

Thursday, April 29, 2021

हरियाणा रोडवेज के गले की फांस बना कोरोना

हरियाणा रोडवेज के गले की फांस बना कोरोना


 चंडीगढ़ : पिछले साल कोविड-19 और इसके बाद में किसान आंदोलन के कारण कई तरह की चुनौतियां झेल रहे हरियाणा रोडवेज की सेहत एक बार फिर से आर्थिक तौर पर खराब नजर आने लगी है। बड़ी संख्या में बसें खड़ी हो जाने के कारण विभाग के सामने कई तरह की चुनौतियां हैं, दूसरी तरफ इस माहौल में भी बसें संचालित कर रहे चालकों, परिचालकों की सुरक्षा, कोरोना से बचाव सभी बातों को लेकर रोडवेज संगठनों ने एक बार फिर से बिगुल फूंक दिया है। इस संबंध में हरियाणा सरकार के परिवहन मंत्री ने बुधवार को बैठक का वक्त रखा था लेकिन कोविड के हालात को देखते हुए फिलहाल इसे माहौल सामान्य होने तक टाल दिया गया है। प्रदेश के परिवहन और खनन मंत्री मूलचंद शर्मा खुद मानते हैं कि पिछले साल कोविड-19 के बाद में बने लाकडाउन और कर्फ्यू के हालात में रोडवेज को भारी नुकसान उठाना पड़ा था, जिसके धीरे-धीरे सामान्य होने के बाद में किसान आंदोलन की शुरुआत हो गई और दिल्ली की ओर जाने वाली अधिकांश बसों को खड़ा करना पड़ा था।

No comments:

Post a Comment