Breaking

Saturday, April 24, 2021

हरियाणा सरकार ने दी बुजुर्गों को बड़ी राहत, नहीं काटने पड़ेंगे बैंक के चक्कर

हरियाणा सरकार ने दी बुजुर्गों को बड़ी राहत, नहीं काटने पड़ेंगे बैंक के चक्कर

जींद : ( आरती शर्मा )  60 साल से ज्यादा की उम्र के बुजुर्गों को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता यानि बुढ़ापा पेंशन लेने के लिए अब बैंकों की लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। उन्हें अपने घर के नजदीक ही बने कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर पेंशन निकासी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। प्रदेश सरकार द्वारा हर गांव में सीएससी खोली गई हैं। कई गांवों में एक से अधिक सीएससी चल रही हैं। अब इन सीएससी पर पेंशन वितरण केंद्र खोल दिए गए हैं। सीएससी पर ही बुजुर्गों की पेंशन निकासी हो जाएगी।

हालांकि ज्यादातर बुजुर्गों ने जिस बैंक खाते में पेंशन आ रही है, उसका एटीएम कार्ड बनवा रखा है और इससे वह पेंशन निकलवा लेते हैं लेकिन तीन महीने में एक बार बायोमीट्रिक पंचिंग जरूरी होती है, नहीं तो पेंशन रूक सकती है, इसलिए बुजुर्गों को बैंकों में जाना पड़ता है। अब बुजुर्गों को बैंकों में जाने की जरूरत नहीं रहेगी। सीएससी पर पंचिंग के जरिये ही उन्हें अपनी पेंशन राशि मिल जाएगी। 
वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के तहत प्रदेश भर में 17 लाख 62 हजार 525 बुजुर्ग योजना का लाभ ले रहे हैं। बुढ़ापा पेंशन के रूप में हर महीने 2250 रुपये बुजुर्गों को मिलते हैं। पेंशन आने की कोई तारीख फिक्स नहीं है, इसलिए हर महीने की 20 तारीख के आसपास ही आती है लेकिन बुजुर्ग पहले सप्ताह से ही बैंकों में जाकर पता करने लग जाते हैं कि उनकी पेंशन आई या नहीं। गांव में कॉमन सर्विस सेंटर पर पेंशन वितरण की सुविधा मिलने के बाद बुजुर्गों को बैंकों में जाने की जरूरत नहीं रहेगी। इसके अलावा कई गांवों में बैंक नहीं हैं, इसलिए बुजुर्गों को शहर आने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन सीएससी में जाकर पेंशन लेने से सभी बुजुर्गों को राहत मिलेगी।  

इसी सोमवार को जींद जिले के सभी कॉमन सर्विस सेंटरों पर पेंशन वितरण प्रणाली का उद्घाटन किया जा रहा है। हालांकि कुछ जिलों में सीएससी पर पेंशन वितरण केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं। लेकिन बाकी बचे सीएससी पर भी अब यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इससे 17 लाख 62 हजार 525 बुजुर्गों को राहत मिलेगी।  

No comments:

Post a Comment