Breaking

Saturday, April 24, 2021

कोरोना महामारी की मार:कालका-शिमला ट्रैक पर दौड़ने वाली हिमदर्शन टॉय ट्रेन अगले आदेशों तक बंद की गई, 8 महीने बाद अक्टूबर में चली थी

कोरोना महामारी की मार:कालका-शिमला ट्रैक पर दौड़ने वाली हिमदर्शन टॉय ट्रेन अगले आदेशों तक बंद की गई, 8 महीने बाद अक्टूबर में चली थी

पंचकूला : कोरोना महामारी की मार:कालका-शिमला ट्रैक पर दौड़ने वाली हिमदर्शन टॉय ट्रेन अगले आदेशों तक बंद की गई, 8 महीने बाद अक्टूबर में चली थी

टॉय ट्रेन में यात्रा करने वाले सैलानियों की संख्या मात्र 15 से 20 तक सिमट गई है।

ट्रॉय ट्रेन में सफर करने का मजा अब लोग कुछ समय तक नहीं ले पाएंगे, क्योंकि इस पर भी कोरोना की मार पड़ गई है। रेलवे ने ऐतिहािसक कालका-शिमला ट्रैक पर दौड़ने पर हिमदर्शन टॉय ट्रेन को अगले आदेशों तक बंद कर दिया गया है। 6 महीने पहले ही ट्रेन 8 महीने बाद चली थी, लेकिन अब दोबारा बंद हो गई। इसकी वजह सैलानियों की संख्या का कम होना बताया जा रहा है।

पिछले कुछ दिनों से टॉय ट्रेन में यात्रा करने वाले सैलानियों की संख्या में करीब 75 प्रतिशत तक गिरावट आई है। सैलानियों की संख्या मात्र 15 से 20 तक सिमट गई है। इसलिए ट्रेन का संचालन रोकना पड़ा। अब मात्र 3 टॉय ट्रेन और एक रेलकार ही पटरी पर दौड़ेगी। करीब 118 वर्ष पुराने कालका शिमला रेलवे ट्रैक के इतिहास में पिछले वर्ष पहली बार ऐसा मौका आया था, जब सभी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था।
जैसे-तैसे पिछले वर्ष ही 21 अक्टूबर को विभाग ने शिमला के लिए टॉय ट्रेन सेवा शुरू की थी। लेकिन अब दोबारा वहीं स्थिति आ गई है। अगर कोरोना मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो एक बार फिर सभी ट्रेनों का संचालन बंद करना पड़ सकता है।

No comments:

Post a Comment