Breaking

Monday, April 26, 2021

फसल का भुगतान करने में मॉडल बना हरियाणा, देरी पर 9 प्रतिशत ब्याज की दर से भुगतान किया जाएगा।

फसल का भुगतान करने में मॉडल बना हरियाणा, देरी पर 9 प्रतिशत ब्याज की दर से भुगतान किया जाएगा।

चंडीगढ़ :(सिया शर्मा) फसल का भुगतान करने में मॉडल बना हरियाणा, देरी पर 9 प्रतिशत ब्याज की दर से भुगतान किया जाएगा।

प्रदेश की मंडियों में किसानों का जे-फार्म कटने के 48 घंटे के अंदर उनका पैसा सीधा बैंक खातों में भेजने वाला हरियाणा देशभर में एक मॉडल राज्य बन गया है। अगर किसी कारण किसान का पैसा उसके खाते में निर्धारित समय पर नहीं पहुंचता है तो उसको 9 प्रतिशत ब्याज की दर से भुगतान किया जाएगा।

यह बात उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पंचकूला में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कही। उन्होंने प्रदेश के किसानों की सुविधा के लिए मंडी से लेकर फसल भुगतान तक बनाए गए सिस्टम की तरह यदि पड़ोसी राज्य पंजाब व राजस्थान की सरकारें भी उनके मॉडल को अपनाने के लिए तकनीक आदि देने का अनुरोध करेंगी तो हरियाणा सरकार द्वारा पूरी मदद की जाएगी।

No comments:

Post a Comment