चरम पर पहुंची गर्मी, 1 से बूंदाबांदी के आसार, लेकिन धूल भरी आंधी करेगी परेशान
पानीपत : बीते दो दिनों से पानीपत में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा। गुरुवार को दिन के साथ निकली चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान किया। मौसम विभाग ने शनिवार से बूंदाबांदी के आसार बताए हैं। हालांकि इससे तापमान में गिरावट की उम्मीद नहीं है। बूंदाबांदी के साथ धूल भरी आंधी परेशान करेगी। गुरुवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
अप्रैल के अंत तक गर्मी चरम पर पहुंच रही है। बीते दो दिनों से तेज धूप और लू ने लोगों को परेशान किया है। हालांकि बुधवार देर शाम आसमान में छाए बादलों और तेज हवाओं ने कुछ राहत दी। मौसम विभाग के अनुसार हिमालय के करीब पश्चिमी विक्षोभ के पहुंचने के कारण शनिवार से हरियाणा के कई जिलों में बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। बूंदाबांदी के साथ तेज हवा भी चलेगी।
उधर, मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन खींचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 6 मई तक मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा। इस दौरान बादल छाने के साथ बूंदाबांदी और तेज हवा चलेगी। हालांकि इससे दिन और रात के तापमान में अधिक गिरावट आने की उम्मीद नहीं है। जिस कारण लोगों को गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है।
No comments:
Post a Comment