Breaking

Thursday, April 29, 2021

करनाल, हिसार, गुरुग्राम व रोहतक की जेलों में जेल रेडियो की शुरुआत

करनाल, हिसार, गुरुग्राम व रोहतक की जेलों में जेल रेडियो की शुरुआत

 हरियाणा के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने सभी जिलों की जेलों, में जेल रेडियो स्टेशन स्थापित करने के दूसरे चरण मेें चार जिलों करनाल, हिसार, गुरूग्राम तथा रोहतक की जेलों में जेल रेडियो की शुरुआत की है ताकि बंदियों के जीवन में सुधार व कुछ नयापन लाने का प्रयास किया जा सके। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने जेल रेडियो की शुरुआत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की और कहा कि जेल रेडियो की यह कोशिश जेलों को सुधार गृह बनाने की तरफ एक बहुत बडा कदम है जो कि सरकार की अनूठी पहलों में से एक है। उन्होंने कहा कि जेल रेडियो के माध्यम से जेलों में संवाद की कमी पूरी होगी। जिससे बंदियों की रचनात्मक एवं मानसिक क्षमता में सुधार होगा जो उनकी ऊर्जा का सकारात्मक प्रयोग होगा। उन्होंने कहा कि जेल रेडियो कार्यक्रम पूरी तरह से जेल की गतिविधियों पर केंद्रित हैं और बंदी ही कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये जा रहे हैं। उन्होंने तिनका-तिनका फाउंडेशन द्वारा जेल रेडियो स्टेशन शुरू कराने की पहल को एक बहुत ही सराहनीय कदम बताया।

No comments:

Post a Comment