Breaking

Sunday, April 25, 2021

आपके जनधन खाते में है कितना बैलेंस ? इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर करें पता

आपके जनधन खाते में है कितना बैलेंस ? इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर करें पता

नई दिल्ली : देश में एक बार फिर से कोरोना का संकट फैल रहा है। एक बार फिर से लोग घरों में बंद है। बच्चों की पढ़ाई हो या बैंक का कोई काम सब ऑनलाइन किया जा रहा है। बैंकों की तरफ से भी कई सुविधाएं की जा रही है ताकि बैंक में भीड़ जमा ना हो।
अगर आप अपने खाते का बैलेंस जाना चाहते है तो इसके लिए आपको बैंक के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है। अब आप घर बैठे अपने जनधन खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। आप एक मिस्ड कॉल और PFMS पोर्टल के जरिए बैलेंस पता कर सकते हैं।
मिस्ड कॉल से लगाएं पता

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जन धन खाता के ग्राहक मिस्ड कॉल के जरिए बैलेंस पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको 18004253800 या फिर 1800112211 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है। लेकिन ग्राहकों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करना होगा।
PFMS पोर्टल से लगाएं पता

इसके लिए आपको https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx# पर जाना होगा।

यहां आपको ‘Know Your Payment’ पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद में आपको अपना अकाउंट नंबर एंटर करना होगा। यहां आपको दो बार अकाउंट नंबर डालना है।इसके बाद में कैप्चा कोड भरना है। अब आपके खाते का बैलेंस आपके सामने आ जाएगा।

कैसे खोले नया खाता ?

अगर आप अपना जनधन खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा। यहां पर आपको जनधन खाते का फॉर्म भरना होगा। आप पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड नंबर, चुनाव आयोग द्वारा जारी वोटर आइडी कार्ड, राज्य सरकार के अधिकारी के हस्ताक्षर वाले मनरेगा जॉब कॉर्ड जैसे दस्तावेजों के जरिए आप जनधन खाता खोलवा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment