Breaking

Saturday, April 24, 2021

हरियाणा के इन पांच जिलों में बढ़ेगी सख्ती, जिलों में डीसी लेंगे धारा 144 का फैसला

हरियाणा के इन पांच जिलों में बढ़ेगी सख्ती, जिलों में डीसी लेंगे धारा 144 का फैसला

चंडीगढ़ : हरियाणा के पांच जिलों में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए सख्ती बढ़ाने की तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय कोविड मोनिटरिंग कमेटी की बैठक में यह फैसला हुआ है।

सीएम मनोहर लाल ने बताया कि प्रदेश के पांच जिलों में हालात ज्यादा खराब है। यहां पर कोरोना के ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में इन जगहों पर सख्ती बढ़ाई जा सकती है। इन जिलों में गुरुग्राम, फरीदाबाद, करनाल, हिसार और सोनीपत शामिल है।
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए हर तरह की पूरी तैयारी की जा रही है। प्रदेश के कई हिस्सों में जिला उपायुक्त और स्थानीय प्रशासन अपने स्तर पर कार्रवाई कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि हरियाणा के अलग अलग जिलों में जिला उपायुक्त धारा 144 लगाने के फैसले ले सकते हैं। कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए जिला प्रशासन वहां पर अपने फैसले ले सकते हैं।
कोविड-19 कमेटी की बैठक से जुड़ी बड़ी खबर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान -बढ़ते केसों को देखते हुए सरकार का बड़ा फैसला

डीसी को धारा 144 लगवाने की छूट-जरूरत के हिसाब से जिलाउपयुक्त लगा सकेंगे धारा 144

केंद्र से ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने की मांग, ऑक्सीजन का कोटा 200 मीट्रिक टन करने की मांग

अभी 162 मीट्रिक टन ऑक्सीजन केंद्र से मिल रही है,जिला उपायुक्तों को धारा 144 लगाने की छूट

– मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय कोविड मोनिटरिंग कमेटी की बैठक में हुआ फैसला
– 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त लगाई जाएगी कोविड रोधी वैक्सीन।
– इसके लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू होगा।
– जो रजिस्ट्रेशन करेंगे उन्हीं को वैक्सीन लगेगी।
– प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में लोगों को वैक्सीन फ्री लगेगी।

चण्डीगढ – कोविड-19 मोनिटरिंग कमेटी की बैठक जारी


PGI रोहतक में 1000 ऑक्सीजन बेड बनाए जाएंगे

1200 ऑक्सिजन बेड की मेडिकल कॉलेजों में होगी व्यवस्था,मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिया निर्देश

बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बयान, आवश्यक वस्तुओं की होल्डिंग नहीं होने दी जाएगी –

होल्डिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी- दुष्यंत
लॉकडाउन लगाना है तो सारे एनसीआर में लगाने की जरूरत – दुष्यंत

लोग कोरोना को लेकर पैनिक ना हो – दुष्यंत
डॉक्टर की सलाह के बाद अस्पताल जाएं – दुष्यंत

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ब्यान,सभी प्राइवेट अस्पतालों को निर्देश

50% बेड कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित किए जाएं – मुख्यमंत्री
1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र वालों का टीकाकरण- मुख्यमंत्री

हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में फ्री लगेगा टीका – मुख्यमंत्री

No comments:

Post a Comment