Breaking

Monday, April 26, 2021

राह करेंगे आसान, 64 छात्र-छात्राएं गुड़गांव और मानेसर रवाना

क्लास छोड़कर कोविड अस्पतालों में संभाली कमान, राह करेंगे आसान, 64 छात्र-छात्राएं गुड़गांव और मानेसर रवाना

सोनीपत : ये बहादुर 64 स्टूडेंट्स की टीम है, जिन्होंने कोरोना जैसी महामारी में पीड़ितों की सेवा करने का बड़ा फैसला लिया है। ये सभी छात्र गुरु सदन गीतांजलि नर्सिंग कॉलेज के हैं, जो फिलहाल बीएससी नर्सिंग फाइनल ईयर व पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के स्टूडेंट्स हैं। इन्होंने मरीजों व अस्पताल स्टाफ के सहयोग का फैसला लिया है। इनमें से 34 को मानेसर व 30 को गुड़गांव भेजा गया है। सभी छात्र-छात्राएं अपनी ड्यूटी पर पहुंच चुकी हैं।

स्टूडेंट्स बोले- जो पढ़ा है, उसे दिखाने का बड़ा अवसर: गीतांजलि गुरु सदन के चेयरमैन नरेंद्र सूरा ने कहा कि कोरोना मरीजों की सेवा के लिए गए नर्सिंग छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है। उन्होंने परिजनों से भी अनुमति ली है। छात्रों का कहना है कि जो पढ़ाई की है, उसे दिखाने का इससे बड़ा अवसर नहीं हो सकता।

No comments:

Post a Comment