haryana news
August 14, 2021
कोरोना के प्रति लापरवाही ही कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देती है : डॉ. भोला
कोरोना के प्रति लापरवाही ही कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देती है : डॉ. भोला
जींद : ( संजय कुमार ) स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को सियाराम क्लीनिक पर वैक्सीनेशन अभियान का आयोजन किया गया। अभियान के तहत कुल 144 लोगों को वैक्सीनेट किया गया। नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला टीम के साथ मौके पर रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रति लापरवाही ही कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देती है। ऐसे में अब हम सबका परम कर्तव्य बन गया है कि कोरोना संक्रमण के लिए जरूरी मास्क, फिजिकल डिस्टेंसिंग, हैंडवाशिंग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। अभी भी कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड है और लगातार वैक्सीनेशन के साथ ही सैंपलिंग कार्य किया जा रहा है। डा. भोला ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को या उसके परिवार के अन्य सदस्यों को जिन्हें सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में कठिनाई, स्वाद या गंध नहीं आने की शिकायत है ऐसे लोगों को तत्काल कोरोना जांच करवानी चाहिए। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि कोरोना के प्रति लापरवाही बिल्कुल न बरतें और वैक्सीन अवश्य लगवाएं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रतिदिन अलग-अलग जगहों से कोरोना के सैंपल ले रही हैं। इसके साथ ही आमजन को कोराना के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। विभाग का प्रयास है कि हर हाल में कोराना महामारी को फैलने से रोका जाए। इस मौके पर एमपीएचडब्ल्यू जगदीप, गुरनाम, सुरजमुखी मौजूद रही।