Breaking

Showing posts with label Corona Update. Show all posts
Showing posts with label Corona Update. Show all posts

Sunday, May 9, 2021

May 09, 2021

डीएसपी बिजेंद्र सिंह का कोरोना के चलते निधन हो गया है... बिजेंद्र सिंह फिलहाल महेंद्रगढ़ में तैनात थे

डीएसपी बिजेंद्र सिंह का कोरोना के चलते निधन हो गया है... बिजेंद्र सिंह फिलहाल महेंद्रगढ़ में तैनात थे

महेंद्रगढ़ : रोहतक के रहने वाले हरियाणा पुलिस में डीएसपी बिजेंद्र सिंह का कोरोना के चलते निधन हो गया है... बिजेंद्र सिंह फिलहाल महेंद्रगढ़ में तैनात थे।

May 09, 2021

रामदेव ने कोरोना मरीजों का उड़ाया मज़ाक! बोले- लोग ऑक्सीजन बिना मर रहे हैं जो भगवान ने मुफ्त में दे रखा है, ले लो बावले

रामदेव ने कोरोना मरीजों का उड़ाया मज़ाक! बोले- लोग ऑक्सीजन बिना मर रहे हैं जो भगवान ने मुफ्त में दे रखा है, ले लो बावले

हरिद्वार : योगगुरु स्वामी रामदेव अपने शिविरों में इन दिनों ऑक्सीजन से मर रहे लोगों का मजाक उड़ा रहे हैं और उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।
स्वामी रामदेव को अक्सर मोदी सरकार और भाजपा का बचाव करते हुए किसी भाजपा प्रवक्ता की तरह बयान देते हुए सुना जा सकता है।
अब एक बार फिर जब पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर सरकार के प्रति आक्रोश में है तो वैसे में स्वामी रामदेव एक बार पुनः मोदी सरकार के बचाव में उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं।
हरिद्वार के योगग्राम में अपने योग शिविर के दौरान रामदेव कह रहे हैं कि लोग ऑक्सीजन के अभाव में मर रहे हैं जबकि भगवान ने मुफ्त में ऑक्सीजन दे रखी है। ऑक्सीजन की कमी पड़ गई है, भगवान ने सारा ब्रह्मांड भर रखा है ऑक्सीजन से. ले तो ले बावड़े !
ये भाषा है ऑक्सीजन की कमी झेल रहे मरीजों के प्रति रामदेव की। एक संन्यासी जब व्यापारी बन जाता है तो ऐसी ही असंवेदनशीलता का परिचय देता है।
रामदेव इतने पर ही नहीं रुकते। वो आगे कहते हैं कि बाहर सिलेंडर सिलेंडर करते फिर रहे हैं। दोनों नाकों को पकड़ कर वो कहते हैैं कि ये सिलेंडर देखो. हुंह, सिलेंडर कम पड़ गए !
इसके बाद रामदेव ने एक बार फिर सनसनीखेज दावा करते हुए कह दिया है जिनका ऑक्सीजन लेवल 70 80 तक आ गया था, मैंने उन्हें अनुलोम विलोम और योगाभ्यास से ठीक कर दिया।
फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने रामदेव की इस हरकत का ट्वीटर पर करारा जवाब दिया है। कापड़ी ने लिखा है “ऑक्सीजन कम पड़ गया, बेड कम पड़ गए, श्मशान कम पड़ गए लोगों को फूंकने के लिए और अपने आसनों की महिमा बताने के लिए रामदेव बेशर्मी से ऑक्सीजन की कमी से हजारों लोगों की मौत का मजाक उड़ाने लगे. ऐसा आदमी कोई स्वामी नहीं बस ढोंगी हो सकता है”
जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आई है तब से रामदेव का दुस्साहस इतना ज्यादा बढ़ गया है कि ये कभी कोरोना की दवा लॉन्च कर देते हैं तो कभी अपने आसनों और औषधियों से कैंसर जैसी जटिल बीमारी के ठीक होने का दावा करते हैं।
इस बार ऑक्सीन सिलेंडर की कमी से मर रहे लोगों की खिल्ली उड़ाते हुए रामदेव ने बिना सिलेंडर के ही ऑक्सीजन लेवल ठीक करने का दावा ठोंक दिया है। ऐसे गलत संदेश फैलाने वाले लोगों पर सरकार भी कार्रवाई नहीं करती !
May 09, 2021

हरियाणा के सभी गांव में कोरोना की टेस्टिंग के लिए 8000 टीमों का गठन

हरियाणा के सभी गांव में कोरोना की  टेस्टिंग के लिए 8000 टीमों का गठन

चंडीगढ़ :  - गांवों में कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की उच्च स्तरीय बैठक में 8000 टीमों का किया गया गठन।
-6700 गांवों में घर-घर जाकर की जाएगी कोरोना की टैस्टिंग
-गावों में दवाइयों की उपलब्धता पर भी रखा जाएगा ध्यान
-स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी होगा हर एक टीम का प्रमुख 
-गांवों को कोरोना संक्रमण से बचाने की कोशिश
-मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंतिम व्यक्ति तक टेस्टिंग के दिये आदेश
-ग्रामीण इलाकों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री ने पंचायत विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक 
-मुख्यमंत्री ने बैठक में ग्रामीण इलाकों में कोरोना टेस्टिंग के लिए हर घर तक पहुंचने के दिये आदेश
-गांवों में टेस्टिंग के लिए 8 हजार टीमें बनाने के निर्देश
-आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को मिलाकर बनाई जाए टीमें
-ट्रेनी डॉक्टरों की अगुवाई में बनाई जाए टीमें- मुख्यमंत्री
-गांव में धर्मशाला, सरकारी स्कूलों या आयुष केंद्रों को आइसोलेशन सेंटर में तब्दील किया जाए- मनोहर लाल

Saturday, May 8, 2021

May 08, 2021

घरों में आइसोलेट रहने वाले कोविड मरीजों को मिलेगी किट

घरों में आइसोलेट रहने वाले कोविड मरीजों को मिलेगी किट

चंडीगढ़ : हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड मरीजों के लिए एक किट तैयार की है । यह किट प्रत्येक उस मरीज को दी जाएगी जो की होम आइसोलेशन में रह कर अपना इलाज करवा रहे हैं। इस किट को गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हरियाणा सिविल सचिवालय में लांच किया। इस मौके पर विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा सहित विभाग की टीम के सदस्य भी उपस्थित रहे । इस किट के विषय मे जानकारी देते हुए गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस किट को स्वास्थ्य विभाग ने तैयार किया है, इसमें एक ऑक्सिमीटर, डिजिटल थर्मामीटर, स्टीमर, मास्क आदि के साथ साथ एलोपैथिक आयुर्वेदिक दवाइयां भी हैं । उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में प्रदेश में 98000 मरीज होम आइसोलेशन में अपना उपचार कर रहे हैं । अब जल्द से जल्द यह किट पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जा कर पहुंचाने का काम करेंगे । इस किट की अनुमानित राशी 4 से 5 हजार रुपए तक है जो कि स्वास्थ्य विभाग बिल्कुल मुफ्त देगा

Wednesday, May 5, 2021

May 05, 2021

प्रदेश में पहली जेल जहां एक दिन में 134 कैदी आए कोरोना पॉजिटिव

प्रदेश में पहली जेल जहां एक दिन में 134 कैदी आए कोरोना पॉजिटिव

नारनौल :  प्रदेश की नारनौल जेल शायद पहली ऐसी जेल है, जहां एक ही दिन में 134 कैदी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस रिपोर्ट के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जेल सूत्रों की माने तो जेल के अंदर पहला केस 25 अप्रैल के करीब मिला था। उसे हलका बुखार था। सेंपल के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आती उससे पहले दो अन्य के तकलीफ महसूस हुई। इसी के चलते वहां कार्यरत चिकित्सक आंचल राव ने जेल में बंद 92 कैदी का सैंपल भेजा। एकाएक अन्य बंदी/कैदियों को भी कोरोना लक्षण महसूस होने लगे थे। इसी के चलते फिर 350 के करीब सैंपल लिए गए। इन 442 के करीब सैंपल की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को बुधवार मिली तो हैरानी हुई। इनमें पहले 92 में से 41 और 350 में से 65 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इस तरह एक ही दिन में जेल के अंदर बंद 134 कैदी और एक ड्यूटी पर कार्यरत पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित हो गए है। इन संक्रमित मरीजों को रेवाड़ी में बनाई गई स्पेशल जेल में जा रहा है

।नसीबपुर में स्थित जिला जेल में कोविड-19 के अधिक मामले मिलने पर जिला प्रशासन और अधिक सतर्क हो गया है। जेल में स्थिति का जायजा लेने के लिए बुधवार खुद उपायुक्त अजय कुमार मौके पर पहुंचे तथा जेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उनके साथ पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन भी मौजूद थे। डीसी ने वहां पर मौजूद डीएसपी जेल सरवर सिंह को निर्देश दिए कि जेल में कोविड-19 उचित व्यवहार का सख्ती से पालन किया जाए। सही समय पर सभी को उचित दवाइयों का प्रबंध किया जाए। इस पर डीएसपी सरवर सिंह ने बताया कि जेल में कोविड-19 के नियमों का पालन किया जा रहा है। सभी कैदियों को मास्क दिए गए हैं। समय-समय पर उन्हें चिकित्सा मुहैया कराई जा रही है। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि वे जिला जेल के सभी कर्मचारियों का भी ख्याल रखें। लक्षण मिलने पर तुरंत आरटी पीसीआर टेस्ट कराया जाए। अगर जिला जेल में किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत है तो तुरंत संज्ञान में लाया जाए ताकि समय रहते स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें। उन्होंने जेल में सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अतिरिक्त सावधानी बरतें। स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।
May 05, 2021

प्राईवेट हस्पतालों में दाखिल कोविड मरीजों के उपचार के लिए 34 रेमडेसिविर करवाई गई उपलब्ध: बिजेन्द्र हुड्डा

प्राईवेट हस्पतालों में दाखिल कोविड मरीजों के उपचार के लिए 34 रेमडेसिविर करवाई गई उपलब्ध: बिजेन्द्र हुड्डा  

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )  रोडवेज के महाप्रबंधक बिजेन्द्र सिंह हुड्डा ने बताया कि कोविड मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजैक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। प्रशासन द्वारा जिन हस्पतालों मेें कोविड-19 के मरीज उपचार करवा रहे हैं, उनको रेमडेसिविर टीका उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार के दिशा- निर्देश पर जिला में चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। बुधवार को रेमडेशिवर को लेकर कोविड मरीजों के लिए निजी अस्पतालों से कुल 7 आवेदन आए है। जिनमें से गठित कमेटी द्वारा मरीज की वास्तविक स्थिति रिपोर्ट के आधार पर दो मरीजों को दो-दो तथा पांच मरीजों को 6-6 रेमडेसिविर का टीका उपलब्ध करवाया गया।
उन्होंने बताया कि यह गठित कमेटी प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक  डीआरडीए के सभागार में बैठेगी । सम्बन्धित हस्पताल द्वारा अधिकृत व्यक्ति ही कोविड मरीज के जरूरी उपचार के कागजात लेकर इस टीम के समक्ष आयेगा। व्यक्ति द्वारा मरीज का सम्बंधित अस्पताल में चल रहे ईलाज की रिपोर्ट ,सिटी स्कोर,आक्सीजन लेवल रिपोर्ट,आधार कार्ड तथा मोबाईल नम्बर साथ लाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि यह टीम उपचार के कागजों का अध्ययन कर रेमडेसिाविर का टीका वास्तव में किसी मरीज को चाहिए उस बारे में अपनी अनुसंसा देगी। अनुमति मिलने उपरान्त स्थानीय सिविल अस्पताल से सरकार द्वारा निर्धारित फीस जमा करवाकर रसीद सहित टीका प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि  कोविड-19 हस्पतालों में जो मरीज दाखिल है  उनका कोई रिश्तेदार व उनसे सम्बन्धित अन्य व्यक्ति  नहीं आयेगा केवल अस्पताल द्वारा अधिकृत व्यक्ति ही इस टीम के समक्ष मरीज की रिपोर्ट लेकर प्रस्तुत होगा।

Sunday, May 2, 2021

May 02, 2021

भीड़ में टूटी सोशल डिस्टेंसिंग, सरकारी की बजाय निजी बसें ज्यादा चलीं, दिल्ली-चंडीगढ़ भी भेजी बसें

भीड़ में टूटी सोशल डिस्टेंसिंग, सरकारी की बजाय निजी बसें ज्यादा चलीं, दिल्ली-चंडीगढ़ भी भेजी बसें

 हिसार : काेराेना काल में सरकार जहां राेजाना बचाव के उपायाें काे लेकर संदेश जारी करती है लेकिन आमजन को शायद इसकी परवाह नहीं है। खासकर बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, मंडियाें और अस्पतालाें में बढ़ते कोरोना के समय ऐसी लापरवाही खतरनाक है। शनिवार काे स्थानीय बस स्टैंड पर लाॅकडाउन के बावजूद बसाें का आवागमन जारी रहा, लेकिन कुल बसाें में से 50 प्रतिशत बसें ही राेड पर नजर आईं।

कुछ रूटाें पर बसाें में सवारियाें की क्षमता कम रही ताे कुछ रूटाें पर भर भर कर सवारियां बसाें में देखने काे मिली। चालकों और परिचालकाें समेत अड्डे पर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियाें काे बेपरवाह देखा गया। आज सुबह सिरसा रूट पर राेडवेज की बसें चलीं।
दिल्ली की ओर से जाने वाले बसें भी काफी थीं। राेडवेज और निजी सेवा की बसें दिल्ली रूट पर ताे थीं, लेकिन बहादुरगढ़ तक ही गईं। वहीं ताेशाम, हांसी, भिवानी, राजगढ़ और चंडीगढ़ रूट पर नरवाना तक निजी बसाें काे संख्या ज्यादा दिखाई दीं।

सैनिटाइजर की नहीं व्यवस्था: बस अड्डा परिसर में यात्रियाें और कर्मचारियाें के लिए सैनिटाइजर्स की काेई व्यवस्था नहीं है। राेडवेज यूनियनाें से जुड़े कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार काे इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए कि बसाें का संचालन करने वाले चालक व परिचालकाें के लिए सैनिटाइजर्स और माॅस्क अवश्य वितरित करें।

बस अड्डे के अंदर व बाहर ड्यूटी कर रही पुलिस दिखी सुस्त

बस अड्डे के बाहर और अंदर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी सुस्त दिखे। बाहर वाले अंदर और अंदर तैनात पुलिस वाले बाहर वालाें पर जिम्मेदारी डालकर बच रहे थे। मुख्य गेट पर खड़े पुलिस अधिकारियाें से कहा कि यात्री अंदर साेशल डिस्टेंसिंग नहीं रख रहे हैं।

इस पर पुलिस वालाें ने कहा कि यह उनकी नहीं अपितु अंदर एक और पुलिस टीम तैनात है, ये जिम्मेदारी उनकी है। वहीं अंदर तैनात एक अधिकारी ने कहा कि इस काम के लिए अलग से पुलिस टीम है। इस तरह पुलिस वाले अपनी जिम्मेदारी से बचते नजर अाए।

पुलिस को मदद करनी चाहिए

राेडवेज प्रशासन काेराेना काल में सरकार के अआदेशाें काे पालन करवाने के लिए पूरा प्रयास कर रहा है। इसके बावजूद यात्री न ताे साेशल डिस्टेंसिंग मानते और न ही मास्क का प्रयाेग करते हैं। पुलिस प्रशासन काे इसमें मदद करनी हाेगी।'' - कुलदीप सिंह, डीआई, हरियाणा राेडवेज

Tuesday, April 27, 2021

April 27, 2021

कोविन और आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन कराने वालों को मिलेगी वैक्सीनेशन में प्राथमिकता,

कोविन और आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन कराने वालों को मिलेगी वैक्सीनेशन में प्राथमिकता,

पानीपत : देशभर में एक मई से 18 से अधिक आयु के सभी का कोरोना वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसको लेकर पानीपत स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को तैयारी शुरू की। कोविन और आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन कराने वालों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जाएगी। पानीपत में अब तक करीब सवा लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। अब 18 से अधिक आयु वाले करीब 9 लाख लोगों को वैक्सीनेट किया जाना है।

देशभर में 18 से अधिक उम्र के सभी लोगों को एक मई से कोरोना वैक्सीन देने का फैसला किया गया है। पानीपत की कुल आबादी करीब 14 लाख है। इसमें से सवा लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। एक मई से 18+ के वैक्सीनेशन के लिए मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने बैठक की।

वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डॉ. मनीष पाशी ने बताया कि पानीपत में 18 वर्ष से अधिक लोगों की संख्या करीब 9 लाख है। एक मई से 18+ का वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा। इसके लिए लोगों को कोविन और आरोग्य सेतू एप पर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन कराने वालों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जाएगी।

अब मेन्यूफेक्चर से वैक्सीन खरीदेंगे प्राइवेट अस्पताल
पानीपत में कुल 44 निजी अस्पतालों को कोरोना वैक्सीनेशन की अनुमति प्रदान की गई थी। अभी तक निजी अस्पतालों को सरकार की ओर से ही वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही थी, लेकिन अब निजी अस्पतालों को खुद ही मेन्यूफेक्चर कंपनी से वैक्सीन खरीदनी होगी। प्राइवेट अस्पतान में कोविड वैक्सीन की एक डोज के लिए 612 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। जबकि, सिविल अस्पताल कोरोना वैक्सीनेशन नि:शुल्क किया जाएगा।

*रिफिल किए गए सिविल अस्पताल के 98 ऑक्सीजन सिलेंडर*
देशभर से ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर खबरें आ रही हैं। पानीपत से 10 मिट्रिक टन ऑक्सीजन का टैंकर गायब भी हो चुका है। ऐसे में सिविल अस्पताल ने ऑक्सीजन को लेकर तैयारी की है। सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन का 600 किलोलीटर का टैंक हैं। जिससे सीधे बेड पर सप्लाई होती है। इसके अलावा अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन के 30 बड़े और 68 छोटे सिलेंडर रिफिल कराए हैं।

*18+ के वैक्सीनेशन को मिली डोज*
18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वक्सीनेशन के लिए पानीपत स्वास्थ्य विभाग को डोज मिली हैं। नोडल अधिकारी डॉ. मनीष पाशी ने बताया कि पानीपत को मंगलवार को कोवीशील्ड के 10 हजार और को-वैक्सीन की 5 हजार डोज प्राप्त हुई है।
April 27, 2021

ऑक्सीजन सिलेंडर ले जा रही गाड़ी को रातभर चौकी में रखा, वक्त पर नहीं मिल पाने से गाजियाबाद में कोरोना मरीज की मौत

ऑक्सीजन सिलेंडर ले जा रही गाड़ी को रातभर चौकी में रखा, वक्त पर नहीं मिल पाने से गाजियाबाद में कोरोना मरीज की मौत

जींद :  में पुलिस पर धक्केशाही का आरोप लगा है। कहा जा रहा है कि ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर जा रही गाड़ी को पकड़कर पुलिस ने रातभर चौकी में रखा। हालांकि उसने जरूरमंद कोरोना मरीज से फोन पर बात भी करवाई, लेकिन रौब के भूखे खाकी वालों ने एक न सुनी। सुबह बिना कार्रवाई के ही छोड़ दिया। आखिर नतीजा यह हुआ कि वक्त पर ऑक्सीजन नहीं मिल पाई और मरीज ने दम तोड़ दिया। यह अलग बात है कि पुलिस वाले इस तरह के आरोप से इन्कार भी करते नजर आ रहे हैं।

पंजाब के धुरी निवासी गुरप्रीत ने DIG ओम प्रकाश नरवाल को दी शिकायत में बताया कि वह धुरी के ट्रांसपोर्ट राजेंद्र सिंह के पास गाड़ी चालक का काम करता है। उनके ट्रांसपोर्ट के अकाउंटेंट राहुल गोयल का ससुर गाजियाबाद निवासी ललित मोहन कोरोना संक्रमित था और वह घर पर ही ऑक्सीजन सपोर्ट था। सोमवार को दिल्ली में ऑक्सीजन का सिलेंडर नहीं मिलने पर राहुल गोयल ने ट्रांसपोर्ट राजेंद्र सिंह को बताया कि रात को 3 बजे की ऑक्सीजन उनके पास है, इसलिए पंजाब से दो सिलेंडरों की व्यवस्था करके उसे दिल्ली के लिए रवाना किया था।

गाजियाबाद जा रही गाड़ी को जींद में गतौली चौकी के पास नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने रात करीब 11 बजे रुकवा लिया। चालक को चौकी में बंद कर दिया। सुबह उसे नागरिक अस्पताल जींद में ले जाया गया। यहां से चालक को बिना कार्रवाई के छोड़ दिया गया। आरोप यह है कि रात को गाड़ी के चालक ने कोरोना संक्रमित के पास वीडियो कॉल करके बात भी करवाई, लेकिन पुलिस कर्मियों का फिर भी दिल नहीं पसीजा। ऑक्सीजन नहीं मिलने से मंगलवार सुबह कोरोना पॉजिटिव ने दम तोड़ दिया।
इसके बाद दोपहर में उसके रिश्तेदार संबंधित गाड़ी के चालक को साथ लेकर DIG से मिले। इन्होंने गतौली चौकी प्रभारी वीरेंद्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। DIG ने इस मामले की जांच DSP-H पुष्पा खत्री को सौंप दी है।

उधर चौकी प्रभारी गतौली वीरेंद्र सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि पुलिस पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। वीरेंद्र सिंह ने कहा कि रात को पंजाब के नंबर की गाड़ी को रुकवाया गया। इसमें दो ऑक्सीजन सिलेंडर मिले। चालक मौके पर जरूरी कागजात नहीं दिखा पाया। बाद में उसने कागजात दिखा दिए तो उसे रात में ही छोड़ दिया गया था।
April 27, 2021

हरियाणा के सभी जिलों में धारा-144 लागू , प्रदेश सरकार ने काेरोना के बढ़ते मामलों को लेकर यह फैसला लिया है

हरियाणा के सभी जिलों में धारा-144 लागू ,  प्रदेश सरकार ने काेरोना के बढ़ते मामलों को लेकर यह फैसला लिया है

चंडीगढ़ :  प्रदेश में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश में धारा-144 लागू करने का आदेश दिया है। राज्य सरकार के मुख्य सचिव विजय वर्धन की ओर से इस आशय के आदेश जारी करते हुए राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए लगाई गई है। इसके पहले राज्य के चुनिंदा जिलों में धारा 144 लगी थी। इस संदर्भ में जिला उपायुक्तों को अपने अपने जिलों में माहौल को देखते हुए धारा 144 लगाने का आदेश दिया गया था। स्टेट क्राइसिस कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में इस आशय के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं बैठक में पूरे राज्य के सभी जिलों 22 में पेट्रोलिंग बढ़ाने और प्रतिबंधों का सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया गया है। माइक्रो कंटेन्मेंट जोन चिन्हित करने की गति बढाने और इन जोनों में व्यवस्थाएँ व्यवस्थित करने की गति बढ़ाने को कहा गया है। 
 वहीं सरकार ने प्रधान सचिव, उद्योग और वाणिज्य विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड विजयेंद्र कुमार को राज्य में उचित ऑक्सीजन आपूर्ति की निगरानी और समन्वय के लिए राज्य ऑक्सीजन नियंत्रण कक्ष हेतु नोडल अधिकारी के रूप में मनोनीत किया है। विजयेंद्र कुमार को उनके वर्तमान कर्तव्यों के अलावा तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, सरकार ने राज्य ऑक्सीजन नियंत्रण कक्ष में तीन आईएएस और छह एचसीएस अधिकारियों की भी नियुक्ति की है ताकि राज्य में ऑक्सीजन आपूर्ति की निगरानी और समन्वय में नोडल अधिकारी की सहायता की जा सके। आईएएस अधिकारियों में श्री अंशज सिंह, निदेशक, हाउसिंग फॉर ऑल, मुख्य प्रशासक, हाउसिंग बोर्ड, हरियाणा और विशेष सचिव आवास विभाग, सुशील सरवन, विशेष सचिव, वित्त विभाग और शक्ति सिंह, प्रबंध निदेशक, हरियाणा राज्य सहकारी संघ चीनी मिल्स शुगरफेड भी शामिल हैं। एचसीएस अधिकारियों निर्मल नागर, संयुक्त परिवहन आयुक्त (सडक़ सुरक्षा), हरियाणा, सतिंदर सिवाच, उप-सचिव, सहकारिता विभाग, राजेश कोथ, उप-सचिव तकनीकी शिक्षा विभाग, अनिल कुमार दून, सचिव, हरियाणा विद्युत नियामक आयोग, पंचकूला, मयंक भारद्वाज, संयुक्त आबकारी और कराधान आयुक्त और मुकुंद, उप-सचिव,प्रशासनिक सुधार विभाग शामिल हैं।

Monday, April 26, 2021

April 26, 2021

राह करेंगे आसान, 64 छात्र-छात्राएं गुड़गांव और मानेसर रवाना

क्लास छोड़कर कोविड अस्पतालों में संभाली कमान, राह करेंगे आसान, 64 छात्र-छात्राएं गुड़गांव और मानेसर रवाना

सोनीपत : ये बहादुर 64 स्टूडेंट्स की टीम है, जिन्होंने कोरोना जैसी महामारी में पीड़ितों की सेवा करने का बड़ा फैसला लिया है। ये सभी छात्र गुरु सदन गीतांजलि नर्सिंग कॉलेज के हैं, जो फिलहाल बीएससी नर्सिंग फाइनल ईयर व पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के स्टूडेंट्स हैं। इन्होंने मरीजों व अस्पताल स्टाफ के सहयोग का फैसला लिया है। इनमें से 34 को मानेसर व 30 को गुड़गांव भेजा गया है। सभी छात्र-छात्राएं अपनी ड्यूटी पर पहुंच चुकी हैं।

स्टूडेंट्स बोले- जो पढ़ा है, उसे दिखाने का बड़ा अवसर: गीतांजलि गुरु सदन के चेयरमैन नरेंद्र सूरा ने कहा कि कोरोना मरीजों की सेवा के लिए गए नर्सिंग छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है। उन्होंने परिजनों से भी अनुमति ली है। छात्रों का कहना है कि जो पढ़ाई की है, उसे दिखाने का इससे बड़ा अवसर नहीं हो सकता।

Wednesday, July 15, 2020

July 15, 2020

रेवाड़ी मे बुधवार को 90 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 10 हुए ठीक : जिलाधीश

बुधवार को 90 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 10 हुए ठीक : जिलाधीश

(पंकज कुमार)रेवाड़ी, 15 जुलाई।* जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 8758 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 850 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 475 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक आठ मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 367 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 7549 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 359 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 64 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 367 एक्टिव केस हैं, इनमें 22 विभिन्न अस्पतालों में व 38 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 307 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को जिले में 10 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं जिनमें से 4 रेवाडी शहर, दो-दो बावल  व धारूहेड़ा तथा एक-एक ओढ़ी व बास बिटोड़ी से संबंधित हैं।

जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। 

*बुधवार को लिए गए 594 सैंपल*

  सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को जिले से संबंधित 90 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 45 रेवाड़ी शहर, 26 धारूहेड़ा, 17 बावल व एक-एक पाली व काकोडिय़ा से संबंधित हैं।

सीएमओ ने कहा कि जिलाधीश के आदेशानुसार कोरोना संक्रमण के मिले नये क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कान्टैक्ट ट्रेसिंग व आईएलआई के आधार पर 594 सैंपल लिए गए हैं। 

*इन नंबरों पर लें मदद*

  जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी लॉकडाउन के दौरान मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें। बावल उपमंडल कंट्रोल रूम के हैल्पलाइन नंबर 01284-260016 तथा वाटसअप नंबर 8168115539 पर संपर्क करें।