Breaking

Tuesday, May 11, 2021

हिसार के इस गांव में 15 दिन में 52 लोगों की मौत

हिसार के इस गांव में 15 दिन में 52 लोगों की मौत



हिसार : हिसार जिले के हांसी उपमंडल के सिसाय गांव में पिछले 15 दिन में 52 लोगों की अज्ञात बीमारी की वजह से मौत हो गई है। इन मौतों में कुछ लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं, जबकि अन्य लोगों की संदिग्ध बुखार में जान चली गई है। इस गांव में पिछले कई दिन से लगातार मौतें हो रही हैं। इस गांव का पिछले कई दिन श्मशान घाट की राख ठंडी नहीं हो रही है। ग्रामीण एक का दाह संस्कार करके घर आते हैं, तो किसी दूसरे के मरने की सूचना आ जाती है। कुछ लोगों की जहां अस्पतालों में मौत हुई है, वहीं अधिकतर सुविधाएं न मिलने के डर से गांव में ही इलाज करवाते हैं और इसी दौरान उनकी मौत हो जाती है। पिछले तीन दिन में यहां दस लोगों की मौत हो चुकी है। 

 सोमवार को गांव में चार लोगों की मौत हुई है। वहीं रविवार व शनिवार को 3-3 लोगों की मौत हुई थी। हालात यह हैं कि मरने वालों में नौजवान भी शामिल हैं। कोरोना व संदिग्ध बीमारी की वजह से हो रही इन मौतों के बाद ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। गांववासी बलजीत सिंह ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य विभाग का सामुदायिक केंद्र जरूर है। लेकिन यहां पर सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है। अधिकतर पद खाली पड़े हैं। जो कार्यरत हैं। वे भी गांव में फैली इस बीमारी को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रहे। यहां पर कोरोना की जांच व टीकाकरण के कोई विशेष इंतजाम नहीं हैं और न ही ग्रामीणों को किसी तरह की दवाई मिल रही। हालांकि अब सिसाय गांव को नगर पालिका का दर्जा प्राप्त हो चुका है, बावजूद इस गांव में स्वास्थ्य सेवाओं का बेड़ा गर्क है। मौतों की वजह और मरने वालों का आंकड़ा जानने के लिए सिसाय सीएचसी में डॉक्टर सन्नी मल्होत्रा से बातचीत की गई। लेकिन उन्होंने जिला मुख्यालय में संपर्क करने के लिए कहा। जिला मुख्यालय के डॉक्टर सुभाष से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। 
 सिसाय गांव में इनकी हो चुकी है मौत राजबीर की पत्नी उम्र 37 वर्ष, बारु पंडित की पत्नी उम्र 60 साल, इंद्रपाल पंडित उम्र 58 साल, विजय पंडित उम्र 50 साल, नवीन पुत्र ओम उम्र 35 वर्ष, आशीष पुत्र बलवंत उम्र 36 साल, बलदेवा पुत्र नेकी उम्र 60 साल, बलदेवा की पत्नी उम्र 58 साल, रोहतास पुत्र ठंडी उम्र 42 साल, धारा मास्टर उम्र 70 साल, प्रेम रोहिला उम्र 60 साल, टेका नाई उम्र 65 साल, लिच्छी बनिया उम्र 65 साल, गीता बनिया 52 साल, निहाल सिंह की पत्नी उम्र 72 साल, जूणा पुत्र ठंडीराम उम्र 47 साल, सूबा पुत्र चतरू उम्र 44 साल, सतबीर पुत्र उदय सिंह उम्र 48 साल, होशियारा पुत्र ठंडी राम उम्र 70 साल, पिरथी नायक उम्र 62 साल, बलजीत पुत्र होशियारा उम्र 42 साल, ईश्वर की पत्नी उम्र 55 साल, शमशेर पुत्र राजा उम्र 65 साल, बलराज पुत्र शोभा उम्र 75 साल, सुभाष पुत्र रामकुमार उम्र 52 साल, जानकी उम्र 70 साल, सुकमा उम्र 68 साल, कृष्ण पुत्र हवा सिंह उम्र 48 साल, ममता पुत्री धर्मबीर पंडित उम्र 30 साल, ओमपति पत्नी महताब उम्र 70 साल, मिड्डा पुत्र गुलाब उम्र 50 साल, संतोष पत्नी हवा सिंह उम्र 54 साल, करतार पुत्र बीर सिहं उम्र 52 साल, राजपति पत्नी रामचंद्र उम्र 75 साल, रोशनी पत्नी पृथ्वी चौकीदार उम्र 55 साल, देवतराम की पत्नी, प्रभू राम उम्र 78 साल, दरिया सिंह की पत्नी उम्र 64 साल, मनोज पुत्र रघबीर उम्र 30 साल, राजेश पुत्र भीरू उम्र 42 साल व चौकीदार की पत्नी शांति उम्र 68 साल समेत पिछले 15 दिन में अब तक सिसाय गांव में 52 लोगों की मौत हो चुकी है।

No comments:

Post a Comment