Breaking

Thursday, May 13, 2021

कोरोना मरीजों लिए रोडवेज की बसों को बनाया एंबुलेंस

कोरोना मरीजों लिए रोडवेज की बसों को बनाया एंबुलेंस

कुरुक्षेत्र : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा रोडवेज की बसों को एंबुलेंस का रूप दिया गया है। ये एंबुलेंस बकायदा ऑक्सीजन सहित स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस हैं। कुरुक्षेत्र की पांच बसों को एंबुलेंस बनाया गया है। ऑक्सीजन सिलेंडर से लैस बसें स्वास्थ्य विभाग को बुधवार को सौंप दी जाएंगी। प्रत्येक बस के अंदर 4 मरीजों व 4 अटेंडेड के साथ-साथ ऑक्सीजन की भी होगी सुविधा। बता दें कि कुरुक्षेत्र जिला में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढने के साथ साथ कोरोना संक्रमितों की होने वाली मृत्यु दर भी काफी बढी है। ऐसे में कुरुक्षेत्र डिपू ने 5 बसों को एंबुलेंस में बदल दिया है। बुधवार तक ये बसें स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी जाएंगी। कुरुक्षेत्र रोडवेज का इस महामारी में यह सराहनीय कदम है क्योंकि कोरोना वेव टू के चलते लोगों को एंबुलेंस व ऑक्सीजन जैसी सुविधाओं के न होने से जूझना पड़ रहा है और बहुत से लोग इन सुविधाओं के अभाव से अपनी जान भी गंवा चुके हैं। कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो वर्क्स मैनेजर समिंदर सिंह ने कहा कि पूरी तैयारी कर ली है और बुधवार तक यह 5 बसें स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी जाएंगी। हर बस में 4 मरीजों को अस्पताल ले जाने की सुविधा होगी साथ में ऑक्सीजन की भी सुविधा बस में की जाएगी। हरियाणा रोडवेज का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाना है।

No comments:

Post a Comment