नकली डिटर्जेंट पाउडर व मसाले की फैक्ट्री का भंडाफोड़, विख्यात कंपनियों के रैपर लगाकर करते थें पैकिंग
बहादुरगढ़ : पुलिस की अपराध जांच शाखा ने शहर में नकली डिटर्जेंट पाउडर व मसाले की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पटेल नगर में स्थित इस फैक्ट्री में नकली डिटर्जेंट पाउडर, शैंपू, मसाले, चाय पत्ती आदि को विख्यात कंपनियों के रैपर में पैक करके स्थानीय बाजार में बेचने का काम चल रहा था। मौके से लगभग 10 टन माल पकड़ा गया है। इसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। दरअसल, सीआईए को सूचना मिली कि पटेल नगर स्थित एक फैक्ट्री में चोरी-छिपे नकली माल को असली कंपनी के नाम से बेचने का कारोबार चल रहा है। सूचना पुख्ता होने पर सीआईए ने खाद्य सुरक्षा विभाग और संबंधित कंपनियों के अधिकारियों के साथ मिलकर मौके पर रेड की। रेड की तो फैक्ट्री परिसर में भारी मात्रा में डिटर्जेंट पाउडर, शैंपू, चाय पत्ती और मसाले मिले। भारी मात्रा में कई नामी बड़ी कंपनियों के रैपर भी पाए गए। पुलिस ने मौके पर मिले मैनेजर अशोक को पकड़ लिया और यहां मौजूद लगभग 10 टन माल को अपने कब्जे में ले लिया।
*बाजार में इस माल की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है।*
फैक्ट्री मालिक का नाम निखिल गर्ग बताया जा रहा है। यह व्यक्ति बहादुरगढ़ का ही रहने वाला है। फिलहाल फरार चल रहा है। प्रारंभिक तौर पर सामने आया कि यहां नकली माल को बड़ी कंपनी के नाम से पैक कर के बाजार में बेचा जा रहा था। फैक्ट्री में यह काम कब से चल रहा था, कहां कहां माल सप्लाई हो रहा था, कौन-कौन लोग इस धंधे से जुड़े हैं और रैपर कहां छपवाए जाते हैं, आदि फिलहाल जांच का विषय हैं। टीम में खाद्य सुरक्षा विभाग से अधिकारी जोगेंद्र भी शामिल थे। सीआईए प्रभारी रवींद्र कुमार ने कहा कि नकली डिटर्जेंट पाउडर और मसाले आदि की फैक्ट्री पकड़ी है। मामले में जांच चल रही है। जल्द ही फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार कर इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment