Breaking

Saturday, May 15, 2021

विधायक रामकरण का ग्रामीणों व किसानों ने किया विरोध

विधायक रामकरण का ग्रामीणों व किसानों ने किया विरोध 

 कुरुक्षेत्र:  शाहाबाद के जजपा विधायक को अपने ही हल्के के गांव यारी में किसानों के भारी विरोध का सामना करना पडा। जानकारी के अनुसार गांव यारी में एक बैटरी सिक्का फैक्ट्री है। ग्रामीणों का आरोप था कि फैक्ट्री मालिक द्वारा फैक्ट्री परिसर में ही कई टयूबवैल लगाकर बैटरी सिक्का को साफ करने के कैमिकल को टयूबवैल के जरिए जमीन में उतारा जा रहा है। ऐसे में आस पास के क्षेत्र में धरती का पानी दूषित हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस कैमिकल के कारण क्षेत्र में धरती का पानी इतना दूषित हो गया है कि पीने के लायक भी नही रहा। शुक्रवार को शुगर फैड के चेयरमैन व शाहाबाद के जजपा विधायक रामकरण काला दोनो पक्षों के बीच की बात करने के लिए गांव में आए थे। जैसे ही रामकरण काला गांव में पहुंचे तो ग्रामीण व किसानों ने विधायक का विरोध कर दिया। विरोध इतना बढ गया कि ग्रामीणों ने विधायक को धक्के भी मारे। ऐसे में मौके पर मौजूद शाहाबाद पुलिस ने मशक्कत के बाद विधायक को ग्रामीणों के बीच से निकालकर गाडी में बिठाया।

No comments:

Post a Comment