Breaking

Sunday, May 9, 2021

हरियाणा में 10 के बाद बिगड़ेगा मौसम, 12-14 को तेज आंधी के आसार

हरियाणा में 10 के बाद बिगड़ेगा मौसम, 12-14 को तेज आंधी के आसार

हिसार : हरियाणा में मौसम 15 मई तक आमतौर पर परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है। हरियाणा में 9 व 10 मई को मौसम गर्म परन्तु बीच- बीच में हल्के बादल व हवाएँ चलने की संभावना है। एक और पश्चिमीविक्षोभ  के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य में 11 मई की रात्रि से मौसम में फिर से बदलाव आने की संभावना है।

पश्चिमीविक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के उपर बनने वाले एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन से 12 मई से 14 मई के बीच राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में तेज गति से धूलभरी हवाएँ चलने व गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है जिससे दिन के तापमान में गिरावट तथा रात्रि तापमान में हल्की बढोतरी दर्ज होने की संभावना है।
*मौसम पूर्वानुमान आधारित कृषि सलाह:-*

गेहूं के भूसे/तूड़ी को सुरक्षित स्थानों पर अब तक न रखा हो या अच्छी प्रकार से नही ढका हो तो तेज हवा चलने व बारिश की संभावना को देखते हुए जल्दी से जल्दी तूड़ी को ढके या सुरक्षित जगह रखे|

मंडी में गेहूं ले जाते समय तिरपाल अपने साथ अवश्य रखे ताकि संभावित बारिश से अनाज को भीगने से बचाया जा सके।

बारिश की संभावना को देखते हुए नरमा की बिजाई के लिए तैयार खेत में नमी संचित करे व अगले दो तीन दिन बिजाई रोक ले।

No comments:

Post a Comment