Breaking

Saturday, May 22, 2021

हरियाणा में ताउते का प्रभाव : रोहतक समेत कई जिलों में हुई बारिश

हरियाणा में ताउते का प्रभाव : रोहतक समेत कई जिलों में हुई बारिश

हिसार : प्रदेश के कई जिले में ताउते तूफान का प्रभाव देखने को मिला। शुक्रवार सुबह तेज हवा के साथ अधिकतर क्षेत्रों में झमाझम बरसात हुई। बारिश यह सिलसिला प्रदेश के रोहतक, हिसार जींद, झज्जर समेत कई जिलों में रुक-रुककर चलता रहा। बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है। बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया है। वहीं लोगों को अनेक क्षेत्रों में जलभराव के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा। बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही ताउते चक्रवाती तूफान और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते अलर्ट जारी किया था। ओर 21 मई को बारिश की संभावना जताई थी। ताउते तूफान के कारण मई माह में हुई बरसात कपास व गन्ने की फसल के लिए फायदेमंद साबित होगी। ऐसे में दोनों फसलों की ग्रोथ अब बेहतर होगी। वहीं हरे चारे की फसल ज्वार को भी फायदा पहुंचा है। इसके अतिरिक्त जो किसान खेतों में सिंचाई करके फसलों की बिजाई करने की योजना बना रहे थे, उन किसानों का भी अब सिंचाई का खर्च कम हो गया है। यही नही मौसम ठंडा होने से बीज बेहतर ढंग से उग पाएगा। हालांकि कृषि विभाग ने किसानों का आह्वान किया है कि धान जैसी फसल की अभी रोपाई न करे।

No comments:

Post a Comment