Breaking

Saturday, May 22, 2021

जींद में छापा मारने गई टीम से मारपीट, मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ केस दर्ज

जींद में छापा मारने गई टीम से मारपीट, मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ केस दर्ज



जींद : स्टेरायड की दवाइयां बेचने के मामले में छापा मारने गई टीम के साथ भड़ताना गांव स्थित मेडिकल स्टोर संचालक ने मारपीट की। टीम के कागजात छीन लिया गया। पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर की शिकायत पर मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। ड्रग इंस्पेक्टर मनदीप मान ने पुलिस को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 19 मई की रात को डाटा एंट्री ऑपरेटर राजकुमार, लैब सहायक विक्रम के साथ मैसर्ज दीया मेडिकल स्टोर आर्य चौक गांव भड़ताना में जांच के लिए गया था। वहां ड्रग कास्मेटिक एक्ट 1940 व नियम 1945 में दिए गए प्रावधानों का उल्लंघन पाया गया।
वहां मौजूद अनिल सांगवान ने अपने आपको दुकान का प्रोपराइटर कम रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट बताया। वह स्टेरायड दवाओं के खरीद बिक्री का रिकार्ड प्रस्तुत नहीं कर रहा। जबकि बिना डॉक्टर के पर्चे के विभिन्न प्रकार की दवाएं बेच रहा था। इसके साथ ही वह अवैध रूप से एलोपैथिक दवाओं की प्रेक्टिस करता पाया गया। इसके चलते टीम ने दुकान को सील कर दिया तथा दुकान की चाबी एक सीलबंद लिफाफे में बंद करके उसको दे दी गई। कार्रवाई के बाद टीम जाने लगी तो उसने गांव के लोगों को बुला लिया। उन लोगों ने टीम के साथ मारपीट की और कार्रवाई से संबंधित सभी कागजात छीन कर जान से मारने की धमकी दी।

No comments:

Post a Comment