Breaking

Tuesday, May 18, 2021

पौली गांव को बनाया गया कंटेनमेंट जोन-गांव को किया गया सील,

पौली गांव को बनाया गया कंटेनमेंट जोन

-गांव को किया गया सील, पुलिस रहेगी तैनात

जींद/जुलाना :( संजय तिरँगाधारी ) जुलाना क्षेत्र के गांव पौली को प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया। गांव को चारों तरफ से सील किया गया है। गांव में पुलिस बल भी तैनात रहेगा और नियमों का सख्ती से पालन करवाएगा। सोमवार को दोपहर बाद थाना प्रभारी समरजीत गांव में पहुंचे और व्यवस्था का जायजा लिया। नाकों पर डीएसपी धर्मबीर ने भी दौरा किया। डीएसपी धर्मबीर ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए ग्रामीण घरों में रहें और अपने मुंह पर मास्क लगाएं। समय समय पर हाथों को धोएं। डीएसपी ने कहा कि गांव में मुनादी करवाई जाए ताकि लोग सामुहिक रूप से हुक्का और ताश ना खेंले। पौली गांव में एक माह में 13 मौतें हो चुकी हैं और पांच केस एक्टिव हैं। प्रशासन द्वारा घर घर जाकर सर्वे भी किया गया है और गांव में सैनिटाइज भी करवाया गया है। अब गांव को चारों ओर से सील कर दिया गया है। गांव के एक नाके पर पुलिस तैनात रहेगी तो अन्य पर ग्रामीण मोर्चा संभालेंगे।
-वर्जन-
गांव को प्रशासन के निर्देशानुसार चारों ओर से सील किया गया है। गांव में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक रहेगी। गांव के नाकों पर ग्रामीणों को तैनात किया गया है जहां पर मास्क व सैनिटाइजर भी रखे गए हैं। नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
सुंदर सिंह, सरपंच पौली।

No comments:

Post a Comment