हरियाणा में एक हफ्ते का और बढ़ा लॉकडाउन, जाने क्या रहेगी नियम व शर्ते
हरियाणा सरकार ने 'महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा' की पाबंदियों को 1 हफ्ते के लिए बढा दिया है. अब ये पाबंदियां 31 मई तक लागू रहेंगी. अब सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ऑड-इवन फॉर्मूला के आधार पर खुलेंगी दुकानें. अकेले में बनी दुकानें पूरा दिन खुली
हरियाणा सरकार ने 'महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा' की पाबंदियों को 1 हफ्ते के लिए बढा दिया है. अब ये पाबंदियां 31 मई तक लागू रहेंगी. अब सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ऑड-इवन फॉर्मूला के आधार पर खुलेंगी दुकानें. अकेले में बनी दुकानें पूरा दिन खुली रहेंगी. pic.twitter.com/xOkpZ4c4zZ
— DPR Haryana (@DiprHaryana) May 23, 2021
No comments:
Post a Comment