Breaking

Tuesday, May 4, 2021

विधायक कृष्ण मिढ़ा ने व्हीलचेयर, पानी के केंपर व 10 हज़ार डिस्पोजल गिलास भेट किए

विधायक कृष्ण मिढ़ा ने व्हीलचेयर, पानी के केंपर व 10 हज़ार डिस्पोजल गिलास भेट किए

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने मंगलवार को नागरिक अस्पताल का दौरा किया और यहां कोरोना संक्रमित व अन्य मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को अपनी तरफ से व्हील चेयर, पानी के कैंपर व 10 हजार डिस्पोजल गिलास भेंट किए। इसके अलावा अस्पताल प्रशासन को विश्वास दिलाया कि अस्पताल सुविधाओं के लिए अगर किसी भी चीज की जरूरत है तो तुरंत प्रभाव से उन्हें बताएं। वो अपने स्तर पर तथा सरकार के स्तर पर उन जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करेंगे। इसके बाद उन्होंने सीएमओ डा. मनजीत सिंह व अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों से से कोरोना संक्रमितों के उपचार को लेकर बातचीत भी की। इस दौरान चिकित्सक स्टाफ ने कई मांगों से उन्हें अवगत भी करवाया,  जिन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया।
जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा मंगलवार सुबह अस्पताल पहुंचे और मरीजों व उनके तामिदरारों से बातचीत की। इसके बाद विधायक ने सीएमओ डा. मनजीत सिंह को कोरोना संक्रमितों के लिए जरूरत का सामान सौंपा। उन्होंने मरीजों व तामिरदारों से भी बात की और धैर्य बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि जींद का स्वास्थ्य विभाग कोरोना व अन्य मरीजों के उपचार को लेकर बेहतरीन काम कर रहा है। इसलिए उपचार को लेकर मरीज व उनके तामिरदार धैर्य न खोएं। जींद में प्रदेश सरकार तथा अस्पताल प्रशासन द्वारा उपचार के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। अस्पताल के पास ऑक्सीजन गैस की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है तथा कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को मद्देनजर रखते हुए दवाई उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि आरएसएस द्वारा पीपी सेंटर के पास टीकाकरण कैंप के निकट ही टैंट की व्यवस्था की जा रही है ताकि वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगों को धूप में न खड़ा होना पड़े। उन्होंने शहर के लोगों, समाजसेवी संस्थाओं से आह्वान किया कि वो भी अस्पताल प्रशासन को जरूरत का सामान उपलब्ध करवा सकें तो जरूर करवाएं। क्योंकि इस समय हर वो चीज कोरोना संक्रमितों के लिए काम आएगी जो अस्पताल प्रशासन को उपलब्ध करवाई जाएगी।

No comments:

Post a Comment