Breaking

Wednesday, May 5, 2021

सांसद दीपेंद्र हुड्डा बोले- लोगों को सरकार ने भगवान भरोसे छोड़ दिया, हालात बेहद भयावह

सांसद दीपेंद्र हुड्डा बोले- लोगों को सरकार ने भगवान भरोसे छोड़ दिया, हालात बेहद भयावह

चंडीगढ़ : सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कोरोना महामारी का संक्रमण अब शहरों के अलावा हरियाणा के गांव-गांव में भी फैल गया है। बड़े पैमाने पर लोगों की जान जा रही है, जिसका कोई रिकार्ड सरकार के पास नहीं है। तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण से हालात बेहद भयावह हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। सरकार के रवैये से ऐसा लगता है कि उसने कोरोना के सामने घुटने टेक दिये और लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा देश की राजधानी से तीन तरफ से लगा हुआ है। महामारी के मौजूदा हालात में हरियाणा को आवंटित ऑक्सीजन का कोटा नाकाफी साबित हो रहा है। इसलिये केंद्र सरकार से उनकी मांग है कि तेजी से बिगड़ते मौजूदा हालात देखते हुए हरियाणा का ऑक्सीजन कोटा 252 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 500 मीट्रिक टन किया जाए।

No comments:

Post a Comment