Breaking

Saturday, May 15, 2021

हांसी में बड़ी कार्रवाई, शहर के सभी शराब ठेके सील

हांसी में बड़ी कार्रवाई, शहर के सभी शराब ठेके सील

हांसी : हांसी में एक्साइज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने शहर के सभी 12 शराब ठेकों पर सील लगा दी है। अधिकारियों ने कहा है कि सील तोड़ने वाले शराब ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एक्साइज विभाग के अधिकारियों को शहर में ठेकेदारों द्वारा चोरी छिपे शराब बेचने की शिकायत मिल रही थी। महामारी की पाबन्दियों के तहत प्रदेश में तीन मई से शराब के ठेके बन्द हैं। लॉकडाउन में शराब के ठेके न खुलें। इसके लिए एक्साईज विभाग द्वारा शराब के ठेके को सील कर दिया। लॉकडाउन के बावजूद चोरी छिपे शराब के ठेके खुल रहे थे व शराब की बक्रिी हो रही थी। इस पर एक्साईज विभाग सख्त हो गया है। एक्साईज इंस्पेक्टर आईपी राठी के नेतृत्व में गठित टीम ने कारवाई की। टीम ने शहर के ठेकों को सील कर दिया। वहीं शराब ठेका संचालकों को चेतावनी दी गई की सील होने के बावजूद अगर शराब बेची गई तो उन पर कारवाई की जाएगी। ठेके सरकार के अगले आदेशों तक बंद रहेंगे। बता दें कि विकली लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेके पूरी तरह से खुले थे व शराब की बिक्री जारी रही। बाद में जब पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगा तो प्रशासन ने 3 मई से ठेकों को बंद करने के आदेश दिए थे। हांसी के साथ साथ नारनौंद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी ठेकों को सील कर दिया गया। वहीं सील करने से पहले ठेकों की स्टॉक स्टेटमेंट भी ली गई। ठेके खुलने पर स्टॉक का मिलान किया जाएगा। शहर में ठेकों के 6 जोन बनाए हुए हैं। यहां पर 12 शराब के ठेके हैं।

No comments:

Post a Comment