Breaking

Monday, May 10, 2021

बिजली के पोल व मीटरों की कमी से रुका 'म्हारा गांव, जगमग गांव' योजना का काम

बिजली के पोल व मीटरों की कमी से रुका 'म्हारा गांव, जगमग गांव' योजना का काम


सोनीपत : उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की सबसे चहती म्हारा गांव जगमग गांव योजना का काम जिले में बेहतर चल रहा है। जिले में करीब 43 गांव में जगमग योजना का काम चला हुआ है, किंतु बिजली के पोल व मीटरों की कमी की वजह से योजाना का काम रूक गया है। हालांकि निगम द्वारा मुख्यालय में बिजली के खंभों व मीटरों की डिमाड भेज दी गई है। जैसे ही पोल व मीटर उपलब्ध होते है दोबारा से म्हारा गांव जगमग गांव का काम चालू कर दिया जाएगा। बतां दे कि म्हारा गांव जगमग गांव योजना के अंतर्गत बिजली निगम द्वारा घरों में लगे बिजली के मीटरों को खंभों पर शिफ्ट कर दिया जाता है और गांव में 16 से 24 घंटे तक बिजली उपलब्ध कराई जाती है। वही जिले में 322 गांव को म्हारा गांव जगमग गांव में शामिल करने लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बिजली निगम द्वारा 162 से अधिक गांव में को योजना में शामिल कर दिया गया है, जबकि 43 गांव में योजना का काम चल रहा है। लेकिन बिजली के खंभों व मीटरों की कमी से काम रूक हुुआ है पोल व बिजली मीटरों की डिमांड भेज दी म्हारा गांव जगमग गांव योजना काम जिले में बेहतर चल रहा है। 50 प्रतिशत से अधिक गांव को जगमग योजन में शामिलय कर लियाग गया है। वही जिले में करीब 43 गांव में जगमग योजना का काम चल रहा है। मुख्यालय के पास पोल व बिजली मीटरों की डिमांड भेज दी गई है। जल्द ही काम चालू करवा दिया जाएगा।-मुकेश चौहान, एसई, बिजली निगम, सोनीपत।

No comments:

Post a Comment