Breaking

Monday, May 10, 2021

रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय बाइक फंसी, तभी आ गई ट्रेन

रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय बाइक फंसी, तभी आ गई ट्रेन और फिर... मुंह से निकला- 'जान बची तो लाखों पाए'



रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बावल कस्बे में एक दर्दनाक हादसा होते-होते टल गया। दो युवकों की जान बच गई, लेकिन उन्होंने अपनी आंखों से बाइक के परखच्चे उड़ते देखा। अगर वे समय रहते न भागते तो उसी तरह उनके भी परखच्चे उड़ गए होते। बात चुभने वाली है, लेकिन सच है।
युवाओं को ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए, जैसी इन दोनों युवाओं ने की थी। दो युवक बाइक के साथ रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहे थे। अचानक बाइक बीच में फंस गई। वे उसे निकालने की कोशिश कर ही रहे थे कि ट्रेन का सिग्नल सुनाई दिया। दिल्ली से जयपुर जा रही बरेलीभुज एक्सप्रेस बावल स्टेशन से गुजरनी थी।
ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह कुछ ही पलों में उनके नजदीक आ गई। यह देखकर युवक घबरा गए और बाइक छोड़कर ट्रैक से बाहर आ गए और उसके बाद का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए। फिर उनके मुंह से निकला, जान बची तो लाखों पाए। भूलकर भी कभी रेलवे ट्रैक पार नहीं करेंगे।

No comments:

Post a Comment