अस्पताल स्टाफ की लापरवाही : दूसरी जगह पहुंचा दिया कोरोना मरीज का शव, परिजनाें को मिली केवल अस्थियां
फतेहाबाद : स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है। फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में कोरोना के चलते जिंदगी की जंग हार चुके एक बुजुर्ग का शव गायब होने का समाचार है। इस मामले में मृतक बुजुर्ग श्रवण भाटिया के परिजनों ने नागरिक अस्पताल के चिकित्सकों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य मंत्री से कार्रवाई की मांग की है। शव गायब होने से अस्पताल प्रशासन में भी हडकंप मच गया। देर शाम इस मामले में पता चला कि नागरिक अस्पताल में ही स्टाफ की लापरवाही से डेडबॉडी बदल गई थी। पोस्टमार्टम के बाद श्रवण भाटिया का शव किसी और परिवार को दे दिया और उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। अब दूसरे परिवार ने अंतिम संस्कार के उपरांत श्रवण भाटिया की अस्थियां उसके परिवार को सौंप दी है।
No comments:
Post a Comment