Breaking

Tuesday, May 11, 2021

फतेहाबाद, रतिया व भट्टू में लगाए जाएंगे ऑक्सीजन प्लांट

फतेहाबाद, रतिया व भट्टू में लगाए जाएंगे ऑक्सीजन प्लांट

 फतेहाबाद: फतेहाबाद रतिया व भट्टू में तीन ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। इन प्लांट के चालू होने पर पर्याप्ता मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध होगी। संबंधित अधिकारियों द्वारा लगाए जाने वाले ऑक्सीजन प्लांट की साइट का निरीक्षण भी किया जा चुका है। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल ने बताया कि सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव तथा विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों के बेहतर उपचार के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। गरीब परिवारों तथा जरूरतमंदों को भी बेहतर उपचार के साथ-साथ सरकार द्वारा आर्थिक मदद की जा रही है। एडीसी ने संबंधित अधिकारियों के इन प्लांट की निर्माण प्रक्रिया तेज करने के आदेश दिए है। उन्होंने निजी अस्पताल संचालकों व आईएमए से कहा है कि वे अपने-अपने अस्पतालों में खाली व भरे ऑक्सीजन सिलेंडरों की स्थिति बारे जिला प्रशासन को अवगत करवाए। इस मौके पर सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे सैम्पलिंग कार्य में स्वास्थ्य विभाग की टीमों का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सैम्पलिंग से व्यक्ति के शरीर में होने वाली बीमारियों के बारे में पता चल सकेगा और अधिकतर बीमारियों का ईलाज उनके घर द्वार पर ही किया जा सकेगा। नागरिकों को अस्पतालों में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

No comments:

Post a Comment