विदेश व बड़े शहरों से गांवों में आने पर प्रशासन को देनी होगी सूचना
कुरुक्षेत्र : कोरोना ने अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपने पांव पसारने शुरू कर दिए है। अब गांवों में भी कोरोना पॉजिटिव केस आने लगे है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने बीडीपीओ को पत्र भेजकर निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने खंडों की पंचायतों में मुनियादी करवाकर ग्रामीणों को जागरूक करे। यदि कोई व्यक्ति विदेश या बड़े शहरों से गांव में प्रवेेश करता है तो उसकी सूचना तत्काल प्रभावी से प्रशासन को भेजी जाए। इसके अलावा कोविड-19 के कारण जहां किसी क्षेत्र में मृत्यु या अधिक मामले मिलते है तो इस बारे प्रशासन को अवगत करवाया जाए। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी पत्र में बीडीपीओ को निर्देश दिए गए है कि कोविड-19 से मरने वाले व्यक्ति की सूचना संबंधित मेडिकल ऑफिसर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राप्त करें। मृतक का शव एम्बुलैंस द्वारा सीधा श्मशान घाट पहुंचाया जाए। संस्कार करने हेतु गठित की गई टीम द्वारा पीपीई किट पहनकर मृतक का दाह संस्कार किया जाए। इसके बाद श्मशान घाट व मृतक के घर को सेनिटाइज किया जाए। कोविड-19 से मरने वाले व्यक्तियों का संस्कार करने हेतु जिला रेंज वन अधिकारी से संपर्क स्थापित कर लकड़कियां श्मशान घाट में रिजर्व रखना सुनिश्चित करें, जिसे आपातकाल में उपयोग में लाया जा सकता है।
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ने जिला वन मंडल अधिकारी को पत्र भेजकर थानेसर खंड के गांव अढौण व धुराला के श्मशान घाटों में लकड़ी उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है। उधर ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना पॉजीटिव मामले सामने आने से अब ग्रामीण भी सतर्क होने लगे है। ग्राम सचिव अपने-अपने गांवों में न केवल गांववासियों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक कर रहे है, बल्कि गांवों में मुनियादी करवाकर गांववासियों को सचेत भी कर रहे है। गांवों में मुनियादी कर न केवल गांववासियों से बिना किसी जरूरी कार्य से घरों से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है, बल्कि घरों में ही रहने, मास्क का प्रयोग करने, एक दूसरे से दूरी बनाए रखने तथा बिना किसी कार्य से घर से न निकलने की अपील भी की गई।
No comments:
Post a Comment