Breaking

Saturday, May 22, 2021

पंचकूला के इस अस्पताल पर लगा महामारी में मुनाफाखोरी का आरोप, स्वास्थ्य मंत्री ने बनाई जांच कमेटी

पंचकूला के इस अस्पताल पर लगा महामारी में मुनाफाखोरी का आरोप, स्वास्थ्य मंत्री ने बनाई जांच कमेटी


पंचकुला : 18 मई को हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के पारस अस्पताल को लेकर कई खुलासे किए थे। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि अस्पताल कोविड मरीजों से मनमानी फीस वसूल रहा है। ऐसे अस्पतालों के लाइसेंस रद्द होने चाहिए । अब इस पूरे मामले में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने संज्ञान लिया है.. अनिल विज ने विधानसभा स्पीकर की चिट्ठी पर एक कमेटी गठित करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने आईएएस डॉ. शालीन (महानिदेश, चिकित्सा शिक्षा विभाग) की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है।
इस कमेटी में डॉ. वीके बंसल (अतिरिक्त महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं विभाग) और वित्त विभाग के मुख्य लेखा अधिकारी स्तर का एक अधिकारी शामिल होगा.. गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के पारस अस्पताल पर लोगों से इलाज के कई गुना पैसे वसूलने का खुलासा किया था। विधानसभा स्पीकर ने कहा था कि इसको लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखेंगे, जिसमें ऐसे असपतालों का लाइसेंस रद्द करने और कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी।

No comments:

Post a Comment