Breaking

Saturday, May 22, 2021

जींद के प्रख्यात सारंगी वादक मजीद खां का निधन

जींद के प्रख्यात सारंगी वादक मजीद खां का निधन


जींद : ( संजय कुमार ) जिले के शाहपुर गांव निवासी प्रख्यात सारंगी वादक मजीद खां साहब के निधन पर सर्व रंगकर्मी लोक कलाकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं सरस्वती कला मंच जुलाना के अध्यक्ष रवि शंकर शर्मा ने गहरा शोक व्यक्त किया है और उनके निधन को हरियाणवी लोक कला जगत की एक महान तर्कशक्ति बताया है। रविशंकर शर्मा ने सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी मांग की है उन्होंने बताया कि मजीद खान साहब जिनकी आयु 87 वर्ष थी ने सारंगी वादन में प्रदेश में देश के कोने कोने तक हर हरियाणवी संस्कृति को जन जन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। इन्हे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता मजीद हालांकि बहुत गरीब थे मगर गरीब होते हुए भी एक लंबा संघर्ष करते हुए अपने कला के हुनर के माध्यम से लोक कला संस्कृति के लिए लंबे समय तक कार्य किया। उन्होंने कहा कि 10 दिन पहले उनके बड़े सुपुत्र साधु राम की भी कोरोना के कारण मौत हो गई और परिवार में कोई भी कमाने वाला नहीं रहा , जिसके चलते मजीद खान का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। इसलिए वे सरकार से मांग करते हैं कि मजीद खां के परिवार के साथ साथ और देश के उन सभी कलाकारों को चिकित्सा सुविधा वह आर्थिक मदद मुहैया करवाई जाए। जो बीमारी व आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं उन्होंने यह भी बताया कि पिछले कई सालों से सर्व रंगकर्मी लोक कलाकार संघ हरियाणा के लोक कलाकारों को जिन्होंने अपनी कला के माध्यम से संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाया है और वे बूढ़े हो चुके हैं।
उनका स्वास्थ्य बीमा आर्थिक मदद पेंशन सुविधा वरिष्ठ खिलाड़ियों की तर्ज पर वरिष्ठ कलाकारों के बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर नौकरी देने वह नियमित तौर पर कार्यक्रम उपलब्ध करवाने जैसी मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री से करते आ रहे हैं । तीन प्रमुख मांगों में संघ ने माननीय मुख्यमंत्री जी से बैठकर विरासत को जिंदा रखने की प्रमुख मांग की थी मगर आज तक कोई भी कदम सरकार की तरफ से नहीं उठाया गया। आज जबकि लगभग डेढ़ साल से प्रदेश के कलाकार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं जिन्हें कोई भी स्वास्थ्य सुविधा वह आर्थिक मदद सरकार से नहीं मिली इसलिए संघ सरकार से मांग करता है कि पूर्ण काल के चलते वरिष्ठ कलाकारों के परिवारों को स्वास्थ्य सुविधा एवं आर्थिक सुविधा जल्द से जल्द दी जाए। ताकि प्रदेश के कलाकार जो आज कठिन दौर से गुजर रहे हैं । उनको मदद मिल सके लोक कलाकार संघ के कलाकारों ने स्वर्गीय मजीद खां साहब को श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धांजलि भी दी और 2 मिनट का मौन भी रखा। इस मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष रविशंकर शर्मा, अंकित शर्मा, गौतम सत्यराज, दीपक आर्य, मनीषा नागर, सुमन ढिल्लो , सत्यवान रोहिल्ला, ज्योति प्रजापत, सहित अन्य कलाकार मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment