Breaking

Sunday, May 2, 2021

कनाडा के काॅलेज में एडमिशन के नाम पर 4.59 लाख की ठगी

कनाडा के काॅलेज में एडमिशन के नाम पर 4.59 लाख की ठगी

अंबाला : आइलट्स क्लियर कर चुके एक युवक को कनाडा के काॅलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर पटियाला की एनआईएसपी वीजा सर्विसेज ने 4.59 लाख रुपए की ठगी की। बलदेव नगर पुलिस ने जग्गी काॅलोनी फेस 2 के मनिंदर सिंह की शिकायत पर वीजा सर्विसेज के मालिक गुरप्रीत सिंह, संत सिंह भंगू, हेड काउंसलर हरजीत कौर, शमशेर सिंह, मालिक की पत्नी तरनप्रीत कौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

मनिंद्र सिंह ने कहा कि वीजा सर्विसेज के विज्ञापन देखकर गुरप्रीत सिंह से संपर्क किया। आरोपियों ने उसे कनाडा काॅलेज में एडमिशन दिलाने के लिए प्रोसेसिंग फीस के 25 हजार रुपए लिए। एम्बेसी फीस के 16 हजार रुपए लिए।

कनाडा में एडमिशन दिलाने के लिए 5.40 लाख रुपए की फीस देने के लिए कहा। इसके अलावा आरोपियों ने 15 लाख रुपए एफडीआर के तौर पर फंड बैंक में जमा करने के लिए कहा। उससे सभी प्रकार की औपचारिकताएं पूरी कराई। बाद में आरोपियों ने उससे कहा कि वीजा कैंसिल हो गया है। उन्होंने पैसे मांगे तो उन्हें धमकी देनी शुरू कर दी।

No comments:

Post a Comment